Vistaar NEWS

Bhopal: 5 जून को एमपी आएंगे राहुल गांधी, ऑब्जर्वरों के साथ करेंगे बैठक, असली कांग्रेसियों की पहचान होगी ऑनलाइन

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

MP News: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 5 जून को मध्य प्रदेश आने वाले हैं. जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर फैसला होगा. उससे पहले 50 आब्जर्वर्स के साथ राहुल गांधी की बैठक होगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस को इसके लिए सूचना भी दे दी गई है.

बीजेपी से संपर्क रखने वाले होंगे बाहर

पिछले दिनों पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा था कि ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति की जाए और इसके बाद ऑब्जर्वर की नियुक्ति हुई. राहुल गांधी भोपाल में कैंप करने वाले हैं. जून के पहले सप्ताह में राहुल गांधी भोपाल में बैठक करेंगे. जिसमें सभी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर आब्जर्वर के साथ चर्चा होगी. इसके साथ ही संगठन के सृजन को लेकर भी जीतू पटवारी राहुल गांधी से चर्चा करेंगे.

बहुत लंबे अरसे से जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का इंतजार हो रहा है. अब आब्जर्वर नियुक्त हो गए हैं तो माना जा रहा है कि जून में ही नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो जाएगी. खास बात है कि राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस के भीतर बीजेपी से मिलने वाले नेताओं की भी पहचान की जाए. इसलिए ऐसे भारतीय जनता पार्टी से संपर्क रखने वाले नेताओं को भी पार्टी से बाहर करने की कांग्रेस की तैयारी है. ऑनलाइन रिपोर्ट के आधार पर ही जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए बाकायदा एक सिस्टम कांग्रेस तैयार करना चाह रही है. इसके पीछे की मंशा है कि परफॉर्मेंस की रिपोर्ट ऑनलाइन दी जाए. जिसके आधार पर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो सके.

ये भी पढ़ें: इंदौर का कपल मेघालय के शिलॉन्ग में हुआ लापता, हनीमून मनाने गए थे, 11 मई को हुई थी शादी

एमपी में लागू होगा गुजरात मॉडल

जीतू पटवारी की अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी भोपाल आएंगे. इससे पहले कई दौरे और प्रदेश भर में कई कार्यक्रमों को लेकर राहुल गांधी कर चुके हैं लेकिन यह पहला मौका होगा जब भोपाल में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर समीक्षा करेंगे. गुजरात मॉडल पर मध्य प्रदेश को भी बनाने की कोशिश कांग्रेस की तरफ से की जा रही है.

Exit mobile version