Vistaar NEWS

राहुल गांधी का आज पचमढ़ी दौरा, कांग्रेस जिला अध्यक्षों को सिखाएंगे राजनीति के गुर, नेताओं के परिवार के साथ करेंगे डिनर

Rahul Gandhi (File Photo)

राहुल गांधी(File Photo)

MP News: मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर जारी है. कांग्रेस जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इस शिविर में शनिवार (8 नवंबर) को लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शामिल होंगे. इस प्रशिक्षण शिविर में राहुल गांधी नेताओं को राजनीतिक गुर सिखाएंगे. इसके साथ ही एक सेशन को संबोधित करेंगे और चुनिंदा नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं.

राहुल गांधी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोपहर 1.20 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2.30 बजे भोपाल हवाई अड्डे पहुंचेंगे. यहां से दोपहर 2.40 बजे हेलीकॉप्टर से पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे. दोपहर 3.40 बजे पचमढ़ी स्थित रविशंकर भवन पहुंचेंगे. यहां दोपहर 3.45 बजे से 4.15 बजे तक प्रशिक्षण में शामिल नेताओं से मुलाकात करेंगे. शाम 4.30 बजे से 7.30 बजे के बीच प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे.

पचमढ़ी में रात्रि विश्राम करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राहुल गांधी जिला अध्यक्षों को राजनीति के गुर सिखाएंगे. संगठन और वैचारिक स्तर पर नेताओं को अवगत कराएंगे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी प्रशिक्षण शिविर में शामिल नेताओं के परिजनों के साथ डिनर करेंगे. इसके साथ ही जिला अध्यक्षों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे. कांग्रेस नेता की सुरक्षा के लिए 200 जवान तैनात रहेंगे. विशेष सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा. सुरक्षा के मद्देनजर 8 और 9 नवंबर को पचमढ़ी में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है.

राहुल गांधी 8 नवंबर को पचमढ़ी में ही रुकेंगे. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार रविशंकर भवन में ही ठहेरेंगे. अगले दिन यानी 9 नवंबर को सुबह 10.45 बजे पचमढ़ी हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. यहां से राहुल गांधी विशेष विमान से बागडोगरा एयरपोर्ट जाएंगे.

ये भी पढ़ें: MP News: एमपी सरकार को हाई कोर्ट से झटका, पेंशनर्स को मिलेगा छठवें वेतन आयोग का लाभ, मिलेगा 32 महीने का एरियर

2028 के लिए तय होगी रणनीति

इस प्रशिक्षण शिविर में साल 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तय होगी. इससे पहले साल 1998 में यहां चिंतन शिविर आयोजित किया जा चुका है. दो नवंबर से शुरू हुआ शिविर 11 नवंबर तक चलेगा. इस शिविर में लाफ्टर शो, योगा, ध्यान-चिंतन और मार्शल आर्ट जैसे गुर सिखाए जा रहे हैं.

Exit mobile version