Vistaar NEWS

MP News: ‘अर्चना तिवारी को 2 दिन में ढूंढ लेंगे’, रेल SP बोले- जल्द करेंगे खुलासा, भाई भी पहुंचा भोपाल

Railway SP has said that Archana Tiwari will be found soon.

रेल SP ने कहा है कि अर्चना तिवारी को जल्द ही ढूंढ लेंगे.

MP News: मध्य प्रदेश के कटनी की रहने वाली लापता युवती अर्चना तिवारी की तलाश जारी है. पिछले 5 दिनों से अर्चना की तलाश की जा रही है लेकिन अब तक कोई पुलिस को ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. हालांकि भोपाल रेल एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही अर्चना तिवारी को पुलिस ढूंढ निकालेगी.

SP रेल भोपाल राहुल लोढ़ा ने बताया कि लापता अर्चना तिवारी का इनपुट पुलिस को मिल गया है, एक या दो दिन में मिसिंग मिस्ट्री की गुत्थी सुलझा ली जाएगी. एसपी ने कहा है कि जल्द ही हम लोग लड़की को ढूंढ निकालेंगे.

युवती की तलाश में 3 टीमें लगाई गईं

जांच की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि हमारी तीन टीमें जांच में लगी हुई है. एक टीम सीसीटीवी खंगाल रही, दूसरी टीम साइबर सेल की है, CDR और आईपीडीआर खंगाल रही है, और तीसरी टीम सर्चिंग ऑपरेशन में लगी हुई है, जो भोपाल से लेकर कटनी तक रेलवे ट्रैक के आसपास और जिन इलाकों में लड़की के होने की सूचना मिल रही है वहां सर्चिंग की जा रही है.

रेल SP ने बताया कि अर्चना की तलाश अनहोनी के एंगल से भी की जा रही है. साथ ही सभी टेक्निकल एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है. अनहोनी होने के सवाल पर SP ने कहा कि हर एंगल को सोचकर ही पुलिस काम करती है. इसके लिए हमारी टीम काम कर रही है. फिलहाल लड़की का मोबाइल बंद है. पुराने लोकेशन के आधार पर ही पुलिस को इनपुट मिले हैं. पुलिस को पूरी उम्मीद है कि अगले एक से दो दिनों में पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ‘OBC आरक्षण को लेकर SC ने सरकार को तमाचा लगाया’, जीतू पटवारी बोले- जो बात कांग्रेस कई दिनों से कह रही थी, आज कोर्ट ने भी कह दी

अर्चना का परिवार इटारसी और भोपाल पहुंचा

आज अर्चना के परिवार वाले इटारसी और भोपाल पहुंचे. अर्चना का भाई अमन तिवारी अपनी बहन की तलाश करते हुए भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाने पहुंचा. पुलिस ने अर्चना के भाई से अर्चना के बारे में विस्तार से बातचीत की और उसे आश्वासन दिया कि जल्दी ही अर्चना को खोज लिया जाएगा. अमन तिवारी ने बताया कि लगातार पुलिस मेहनत कर रही है हमें पुलिस पर भरोसा है. अमन ने बताया कि परिवार वालों ने नर्मदापुरम में नर्मदा नदी में भी अनहोनी सोच कर अर्चना की तलाश 20 किलोमीटर तक नदी में एसडीआरएफ की मदद से की लेकिन अर्चना का कोई सुराग नहीं मिला. इटारसी में भी भाई ने पुलिस के साथ बैठकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन फिर भी अर्चना नहीं दिखी. उम्मीद है कि जल्द ही बहन मिल जाएगी.

Exit mobile version