Vistaar NEWS

MP Rain: मध्य प्रदेश में आज भी बारिश की चेतावनी, 7 जिलों में रेड और 18 में ऑरेंज अलर्ट, ग्वालियर में स्कूलों में छुट्टी

Due to continuous rain in Madhya Pradesh, rivers and streams are in spate.

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं.

MP Rain: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट और 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि बाकी बचे जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी है. राजधानी भोपाल में अब तक 20 इंच(500) मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 3 दिनों तक प्रदेश में बारिश का ऐसा ही दौर देखने को मिलेगा.

इन जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश के सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट है. जबकि विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, डिंडोरी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर में आरेंज अलर्ट हैं.

वहीं भोपाल, उज्जैन, इंदौर, धार, खरगोन, बड़वानी, शिवपुरी, ग्वालियर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, टीकमगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि बाकी जिलों में हल्की बारीश का अलर्ट जारी किया गया है.

अशोकनगर में नदी में डूबा युवक

अशोकनगर में नदी में नहाने गया युवक अखेबर घाट पर डूब गया. रविवार को रितिक(20) अपने दोस्त संकेत जैन और भारत यादव के साथ मंदिर में दर्शन करने गया था. दर्शन के बाद रितिक नदी में नहाने चला गया. लेकिन बहाव तेज होन के कारण युवक डूब गया. फिलहाल SDRF की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Indore: कैलाश विजयवर्गीय की ‘लंच पॉलिटिक्स’, सांसद-मंत्री, महापौर पहुंचे; नहीं आए ये तीन नेता

Exit mobile version