Vistaar NEWS

Raisen: बहू को विदा कराकर लौट रहे थे, जीप खाई में गिरी, 6 की मौत, दुल्हा-दुल्हन समेत 3 घायल

A jeep fell into a 10 feet deep ditch in Raisen, 6 people died in the accident

रायसेन में जीप 10 फीट खाई में गिरी, हादसे में 6 लोगों की मौत

Raisen Accident: मध्य प्रदेश के रायसेन में एक जीप अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा हुआ.

मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिला और एक बच्ची शामिल

सोमवार सुबह 6.30 बजे से 7 बजे के बीच एक जीप जबलपुर से इंदौर जा रही थी. रायसेन के बम्होरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया पर जीप पहले डिवाइडर से टकराई फिर 10 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. इसमें 3 पुरुष, 2 महिलाएं और एक बच्ची शामिल है. इसके अलावा 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

बिहार से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे

सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को सुल्तानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं बाड़ी SDOP ने बताया कि अदिति सक्सेना ने बताया कि हादसे में मृतक और घायल इंदौर, उज्जैन और राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले थे. उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी बिहार के सुपौल में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.

बहू को विदा कराकर लौट रहे थे. दुल्हा-दुल्हन समेत 3 घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर पार कर कंटेनर से टकराई, 4 लोगों की मौत, सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए जा रहे थे

हादसे में इन लोगों की मौत हुई

मोहनलाल कुरील पुत्र महावीर प्रसाद (68 साल)
चंदा देवी पुत्र मोहनलाल (60 साल)
नरेंद्र पुत्र बालाराम चोपड़ा (30 साल)
सरिता पत्नी रवि खोलवाल (25 साल)
तस्वी उर्फ चीनू पुत्री रवि (2 साल)
सुनील (ड्राइवर)

हादसे में ये लोग घायल हुए

दीपक पुत्र बालाराम चोपड़ा
रवि खोलवाल पुत्र भगीरथ (27 साल)
संगीता पति दीपक चोपड़ा (25 साल)

Exit mobile version