Vistaar NEWS

रायसेन में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी का मामला, आरोपी को पकड़ने में मदद करने वाले युवकों का मंत्री विश्वास सारंग करेंगे सम्मान

Minister Vishwas Sarang

मंत्री विश्वास सारंग

MP News: रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी सलमान को 11 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर होने के बाद उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया है. शुक्रवार (28 नवंबर) शाम 5 बजे मजिस्ट्रेट हमीदिया अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मामले पर कार्रवाई करते हुए सलमान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

भोपाल में कमरा किराए पर मांग रहा था

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भोपाल से पकड़ा गया. गौहरगंज से भागने के बाद वह जंगल के रास्ते भोपाल के गांधीनगर पहुंचा. यहां पहुंचकर वह खुद को आष्टा का बता रहा था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आरोपी को पकड़ने में अब्दुल, रिजवान और आसिफ ने मदद की थी. अब्दुल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हम लोग बस स्टैंड पर थे. इस दौरान आसिफ का फोन आया कि एक युवक किराये से कमरा मांग रहा है. उसने फोटो भी भेजा, मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव हूं. मुझे ये गौहरगंज रेप केस का आरोपी लगा. फिर मैंने आसिफ से कहा कि इसे रोककर रखो. मैं आ रहा हूं.

आसिफ ने आगे बताया कि रिजवान भाई ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. उन्हें फोटो भी भेज दिया. पुलिसकर्मी ने कहा उसे वहीं रोक कर रखो. तीनों युवकों का कहना था कि हमें इनाम के पैसे नहीं चाहिए. हम चाहते हैं कि वो पैसा पीड़ित लड़की को दिया जाए. आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में फिर लौटा ठंड का दौर, भोपाल-जबलपुर समेत कई शहरों का तापमान गिरा, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल

तीनों को सम्मानित किया जाएगा

आरोपी सलमान को पकड़ने में मदद करने वाले तीनों युवकों को सम्मानित किया जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग अब्दुल, रिजवान और आसिफ को सम्मानित करेंगे. प्रशासन ने आरोपी सलमान पर 30 हजार रुपये का इनाम रखा था.

Exit mobile version