Vistaar NEWS

कौन है छठा किरदार जिसने लिखी राजा रघुवंशी के कत्ल की खौफनाक स्क्रिप्ट? खूनी हनीमून की डार्क मिस्ट्री सुलझाने में उलझी मेघालय पुलिस

Raja Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi and accused Raj Kushwaha (file photo)

राजा रघुवंशी, सोनम रघुवंशी और आरोपी राज कुशवाहा (फाइल तस्वीर)

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में बुधवार यानी 11 जून को सोनम रघुवंशी से SIT ने पूछताछ की. मेघालय पुलिस ने आरोपी राज कुशवाहा और सोनम का आमना-सामना करवाया. सोनम ने पुलिस के सामने राजा की हत्या की साजिश को कबूल किया है. पुलिस मर्डर केस के 6वें किरदार की तलाश कर रही है.

औसत दर्जे की छात्र थी सोनम

मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्म लेने वाली सोनम मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती है. बचपन से ही औसत दर्जे की स्टूडेंट रही है. किताबों और पढ़ाई से लगाव ज्यादा ना होने के कारण किसी तरह अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. सोनम ने बीए की डिग्री पूरी करने के बाद फैमिली बिजनेस से जुड़ गई.

आखिर कौन है 6वां किरदार?

सवाल सामने आता है कि जब सोनम औसत दर्जे की छात्र थी तो उसने राजा की हत्या की साजिश कैसे रची? पुलिस परत-दर-परत उधेड़ रही है और नए नतीजे पर पहुंच रही है. राजा हत्याकांड किसी क्राइम थ्रिलर मूवी और संस्पेंस से भरी वेबसीरीज से कम नहीं है. पुलिस को शक है कि सोनम की जगह इस पूरे कांड की मास्टरमाइंड कोई और हो सकता है. मेघालय पुलिस इसी 6वें किरदार की तलाश में जुट गई है.

सोनम की कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं

सोनम के परिवार से लेकर उसके दोस्त और पड़ोसी तक यही मानते हैं कि राजा की हत्या के पीछे सोनम का दिमाग नहीं सकता है. सोनम का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं रहा है और ना ही ऐसी कोई गतिविधि में शामिल रही है. उसके परिवार का दूर-दूर तक परिवार की कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं है. आखिर सवाल उठता है कि सोनम ने कैसे हनीमून का प्लान और हत्या की साजिश रची. इन्हीं सब सवालों के बीच पुलिस 6वें किरदार को लेकर सवाल उठा रही है.

शादी के 10 दिन बाद ही उतारा मंगलसूत्र

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम 20 मई को गुवाहाटी पहुंचे थे. गुवाहाटी में कामाख्या देवी के दर्शन के बाद 23 मई को शिलांग पहुंचे थे. दोनों ने ईस्ट खासी जिले के सोहरा के पास स्थित नोंग्रियात गांव के एक होम स्टे में चेकइन किया था. डीजीपी आई नोंगरांग ने बताया कि सोनम रघुवंशी का मंगलसूत्र और अंगूठी उस सूटकेस में मिली जो सोनम और राजा ने सोहरा के एक होमस्टे में छोड़ा था. उन्होंने आगे कहा कि एक विवाहित महिला का अपने जेवर छोड़कर जाना हमारे लिए बड़ा सुराग साबित हुआ और हमने उसे शक के घेरे में लेना शुरू कर दिया.

जानिए पूरी टाइमलाइन

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलांग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.

ये भी पढ़ें: Raja Raghuwanshi Murder Case: कामाख्या मंदिर में राजा की तस्वीर आई सामने, सोनम ने ही क्लिक की थी फोटो

इसके बाद 22 मई को शिलांग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलांग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कोई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. जांच के दौरान 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था. राजा का शव मिलने के बाद पुलिस लगातार सोनम की तलाश कर रही थी. लापता होने के 17 दिन बाद सोनम शिलांग से करीब 1200 किमी दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी.

Exit mobile version