MP News: मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय रविवार यानी 20 जुलाई को अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंच से संबोधित करते हुए सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं और बेटियों को लेकर चिंता जताते हुए लव जिहाद जैसे मामलों पर सख्त लहजे में बयान दिया. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आजकल हमारी बेटियां लव जिहाद का शिकार हो रही हैं.
उन्होंने आगे कहा कि जिहादी युवक उनसे दोस्ती कर उनकी जिंदगियां बर्बाद कर रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार दें और उन्हें जागरूक बनाएं. बेटियों को किसी से दोस्ती करने से पहले उस व्यक्ति और उसके परिवार की जानकारी लेनी चाहिए.
Sonam Raghuvanshi को लेकर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- 'बेटियों को अच्छे संस्कार दो..'#KailashVijayvargiya #LoveJihad #HinduGirls #IndoreNews #LuvJihad #Sanskar #HinduIdentity #BJPLeader #VistaarNews @anshikaaadubey pic.twitter.com/muzbcq0X15
— Vistaar News (@VistaarNews) July 21, 2025
राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बोले
राजा रघुवंशी हत्याकांड पर कैबिनेट मंत्री बोले सोनम ने जो किया, वह केवल संस्कारों की कमी का नतीजा है. उसके माता-पिता को आज बिना गलती के समाज में मुंह छुपाना पड़ रहा है, सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने अपनी बेटी को पर्याप्त संस्कार नहीं दिए. मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेटियों को मजबूत नैतिक आधार देना और समय रहते उन्हें सचेत करना हर माता-पिता की जिम्मेदारी है. उन्होंने दोहराया कि अच्छे संस्कार ही बच्चों को सही राह पर रखते हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर से पुणे जा रही यात्री बस कंटेनर से टकराकर बनी आग का गोला, हादसे में ड्राइवर समेत 8 लोग घायल
दोहे सुनाने पर मिलता था खाना
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि बचपन में मां रामचरित मानस के दोहे सुनाने पर ही खाना और दूध दिया करती थीं. रात के समय मानस का पाठ जरूरी बनाया गया था ताकि श्रीराम जैसे आदर्श जीवन में आ सकें. उन्होंने आगे कहा कि आजकल के टीवी सीरियल्स बच्चों के दिमाग में गड़बड़ी पैदा कर रहे हैं. उन्हें पार्क भेजा जाना चाहिए ताकि वे व्यायाम करें और अच्छे दोस्त बनाएं. आज बच्चों का करीबी दोस्त मोबाइल बन गया है जो बच्चों पर बुरा असर डाल रहा है.
