Vistaar NEWS

Indore: पुलिस ने सोनम रघुवंशी का ब्लैक बैग बरामद किया, कारोबारी शिलोम जेम्स के पास मिला, हुआ गिरफ्तार

Raja Raghuvanshi murder case: Businessman Shilom James arrested from Indore

राजा रघुवंशी हत्याकांड: इंदौर से कारोबारी शिलोम जेम्स गिरफ्तार

Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा हत्याकांड मामले में मेघालय पुलिस की SIT जांच कर रही है. शहर के महालक्ष्मी नगर से शनिवार को प्रॉपर्टी कारोबारी शिलोम जेम्स को गिरफ्तार कर लिया है. इसे साथ ही पुलिस ने कारोबारी के पास से सोनम रघुवंशी का ब्लैक बैग भी बरामद किया है. इस बैग में पिस्टल, 5 लाख रुपये, कपड़े और जेवरात मिले हैं.

पुलिस को सोनम के ब्लैक बैग की तलाश थी

मेघालय पुलिस 17 जून से इंदौर में है और राजा हत्याकांड मामले में जांच कर रही है. टीम ने केस से जुड़े लोगों से पूछताछ की है. इसके साथ ही पुलिस सोनम के ब्लैक बैग की तलाश कर रही थी. पुलिस ने सोनम रघुवंशी के बाणगंगा स्थित घर की तलाशी ली थी. लेकिन वहां पुलिस को एक सूटकेस मिला था, जिसकी उन्होंने बारीकी से जांच की थी. इस बैग में पिस्टल, कपड़े, 5 लाख रुपये और जेवरात रखे हुए मिले.

राज पहले राजा रघुवंशी को गोली मरवाना चाहता था

एसआईटी ने इंदौर के हीराबाग स्थित फ्लैट से सोनम का ब्लैक बैग बरामद किया है. जांच में सामने आया है कि राजा की हत्या को अंजाम देने के बाद सोनम इसी फ्लैट में आकर रुकी हुई थी. ये भी सामने आ रहा है कि आरोपी राज कुशवाहा पहले राजा रघुवंशी को गोली मरवाना चाहता था. इसके लिए उसने आकाश, आनंद और विशाल को इसके लिए हायर किया था. बताया जा रहा है कि 8 जून को आकाश की ललितपुर से गिरफ्तारी के बाद सोनम कार लेकर यूपी के गाजीपुर भाग गई थी.

ये भी पढ़ें: MP News: राज्य सरकार का टीचर्स को फरमान! सेल्फी नहीं तो सैलरी नहीं, जानिए क्या है मामला

सोनम अपना मिस्ट्रीरियस ब्लैक बैग महालक्ष्मी नगर स्थित फ्लैट पर छोड़कर भागी थी. इसके बाद 10 जून को कारोबारी शिलोम जेम्स उस बैग को महालक्ष्मी नगर लेने पहुंचा था.

सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

एक कार शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में प्राॉपर्टी कारोबारी शिलोम जेम्स की तस्वीर कैद हो हई हो गई. सबूत मिटाने के आरोप में मेघालय पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के गुना का रहने वाला सिक्योरिटी गार्ड शक के घेरे में है. शिलोम ने इसे ही फ्लैट की चाबी दी थी, अब गार्ड भी फरार है.

शिलोम बना सह-अभियुक्त, शिलांग ले जाने की तैयारी

अब तक की जांच में साफ हो चुका है कि शिलोम ने न सिर्फ फ्लैट उपलब्ध कराया, बल्कि साक्ष्य छुपाने और आरोपी की मदद करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी वजह से उसे केस में सह अभियुक्त बनाया गया है और जल्द ही शिलांग ले जाया जाएगा।

Exit mobile version