Vistaar NEWS

Rajgarh: पानीपुरी खाने से दो गांव के 30 बच्चे बीमार, लोग बोले- मसाले की जगह केमिकल मिला रहे बेचने वाले

More than 30 children fell ill after eating Pani Puri in Rajgarh

राजगढ़ में पानी पुरी खाने से 30 से ज्यादा बच्चे बीमार

Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पिपल्या कला और बाजरोन गांव में पानी पुरी खाने से 30 से अधिक बच्चे बीमार हो गए. शुक्रवार यानी 18 अप्रैल की रात 10 बजे के बाद एक के बाद एक सभी बच्चों को जीरापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिससे गांव में हड़कंप मच गया और अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार यानी 18 अप्रैल को राजगढ़ के दो गांव में पानी पुरी खाने से 30 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि जीरापुर थाना क्षेत्र के पिपल्या कला और बाजरोन गांव में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे एक बाइक पर पानी पुरी (गोलगप्पे) बेचने वाला आया. गांव के बच्चों ने उसी से पानीपुरी खाई. इसके बाद रात 9 बजे से बच्चों को उल्टी-दस्त, पेट दर्द और घबराहट जैसे लक्षण दिखने लगे.

अस्पताल में देर रात तक इलाज चला और डॉक्टरों की टीम ने बच्चों को ड्रिप लगाकर हालत संभालने की कोशिश की. ग्रामीणों के अनुसार करीब साढ़े 12 बजे तक अस्पताल में 30 से अधिक बच्चों को भर्ती किया जा चुका था.

‘पानीपुरी में मसाले की जगह केमिकल’

राजगढ़ जिले में गर्मी के इस मौसम में जगह-जगह पानी पुरी के ठेलों की भरमार है. बाजारों से लेकर गलियों तक सस्ते गोलगप्पों की बिक्री जोरों पर है. लेकिन इसी बचत के चक्कर में कुछ विक्रेता स्वाद के नाम पर जान जोखिम में डाल रहे हैं और मिलावट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ‘वोट बेचने वाले अगले जन्म में ऊंट, बकरी, कुत्ता बनेंगे…’, बीजेपी MLA उषा ठाकुर का विवादित बयान, बोलीं- मेरी सीधे भगवान से बातचीत है

ग्रामीणों का कहना है कि कई जगहों पर विक्रेता सस्ती और संदिग्ध सामग्री से मसाले वाला पानी तैयार कर रहे हैं. विस्तार न्यूज़ से एक ठेले वाले ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि जिले में नींबू, इमली और मसालों की जगह केमिकल युक्त सीरप और घटिया पानी मिलाया जा रहा है.

गांव में बच्चे स्वाद के लालच में एक साथ 15 से 20 तक पानी पुरी (गोलगप्पे) खा रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

बीमार बच्चे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया

देवराज (7 साल), निर्मिला (15 साल), सुशांत (5 साल), मोनिका (7 साल), विशाल (15 साल), राधा (14 साल), पवन (9 साल), सिया (17 साल), रंजना (4 साल), सिया (3 साल), अक्षिता (6 साल), महेश (13 साल), बलराम (15 साल), सुंदर बाई (70 साल), बाजरोन गांव के राहुल, अंकित, विशाल सहित कई अन्य हैं जिन्होंने पानी पुरी खाई. इसके बाद उन्हें जीरापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Exit mobile version