Rajgarh: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में ईद मिलादुन्नबी जुलूस में ‘सेव फिलिस्तीन’ और ‘सेव गाजा’ के स्टीकर लगने से हड़कंप मच गया है. ब्यावरा क्षेत्र में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस निकाला गया. इस दौरान कुछ युवकों ने अपने सीने पर ‘सेव फिलिस्तीन’ और ‘सेव गाजा’ लिखे स्टीकर चिपका लिए. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस और प्रशासन तुरंत सतर्क हो गया.
बच्चों और युवकों को बांटे गए स्टीकर
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त इलाके में जुलूस निकाला जा रहा था उस दौरान बच्चों और युवाओं को ये स्टीकर बांटे गए थे. यह स्टिकर किसने बांटा अब तक यह जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि एक साल पहले भी नरसिंहगढ़ में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया था.
मध्य प्रदेश | राजगढ़ में ईद-ए-मिलाद जुलूस में युवकों ने लगाए फिलिस्तीनी झंडे वाले स्टीकर, पुलिस ने हटवाया#Rajgarh #MadhyaPradesh #EidMiladUnNabi #eidmiladunnabi2025 pic.twitter.com/db7FdLynFF
— Vistaar News (@VistaarNews) September 6, 2025
बिगड़ सकता है माहौल
जुलूस ब्यावरा शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ ईदगाह पहुंचा, जहां नमाज अदा की गई. इस दौरान SDOP प्रकाश शर्मा और थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवकों से सीने स्टीकर हटवाए और समाज के लोगों को समझाते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां माहौल बिगाड़ सकती हैं इसलिए इनसे बचना जरूरी है.
CCTV खंगाल रही पुलिस
पुलिस अब CCTV की मदद से स्टीकर बांटने वालों की पहचान कर रही है. जांच पूरी होने पर दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पूरा मामला सामने आने के बाद यह सवाल भी उठ रहा है कि ऐसी गतिविधि को शुरुआत में ही क्यों नहीं रोका गया.
