Vistaar NEWS

MP News: ईद जुलूस में ‘सेव फिलिस्तीन’ और ‘सेव गाजा’ सीने पर लिखकर निकले युवक, पुलिस अलर्ट

rajgarh

ईद जुलूस में हड़कंप

Rajgarh: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में ईद मिलादुन्नबी जुलूस में ‘सेव फिलिस्तीन’ और ‘सेव गाजा’ के स्टीकर लगने से हड़कंप मच गया है. ब्यावरा क्षेत्र में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस निकाला गया. इस दौरान कुछ युवकों ने अपने सीने पर ‘सेव फिलिस्तीन’ और ‘सेव गाजा’ लिखे स्टीकर चिपका लिए. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस और प्रशासन तुरंत सतर्क हो गया.

बच्चों और युवकों को बांटे गए स्टीकर

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त इलाके में जुलूस निकाला जा रहा था उस दौरान बच्चों और युवाओं को ये स्टीकर बांटे गए थे. यह स्टिकर किसने बांटा अब तक यह जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि एक साल पहले भी नरसिंहगढ़ में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया था.

बिगड़ सकता है माहौल

जुलूस ब्यावरा शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ ईदगाह पहुंचा, जहां नमाज अदा की गई. इस दौरान SDOP प्रकाश शर्मा और थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवकों से सीने स्टीकर हटवाए और समाज के लोगों को समझाते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां माहौल बिगाड़ सकती हैं इसलिए इनसे बचना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- MP News: खतरे में 1.5 लाख शिक्षकों की नौकरी! तुरंत हो जाएं तैयार, वरना जा सकती है नौकरी या अटक सकता है प्रमोशन

CCTV खंगाल रही पुलिस

पुलिस अब CCTV की मदद से स्टीकर बांटने वालों की पहचान कर रही है. जांच पूरी होने पर दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पूरा मामला सामने आने के बाद यह सवाल भी उठ रहा है कि ऐसी गतिविधि को शुरुआत में ही क्यों नहीं रोका गया.

ये भी पढ़ें- MP के शिक्षकों को टीचर्स डे पर बड़ा तोहफा… CM मोहन यादव ने की चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान की घोषणा

Exit mobile version