Vistaar NEWS

सूरत से भोपाल लाया गया राजू ईरानी, 20 साल से ठगी, रंगदारी और लूट का गिरोह चलाने का आरोप

Raju Irani, the leader of the Irani gang, was brought from Surat to Bhopal.

सरगना राजू ईरानी को सूरत से भोपाल लाया गया

Raju Irani: ईरानी गैंग का सरगना राजू ईरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूरत क्राइम ब्रांच ने शनिवार को राजू ईरानी को गिरफ्तार किया. राजू ईरानी सूरत में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, इसी बीच ठोस इनपुट मिलने पर क्राइम ब्रांच ने राजू ईरानी को धर दबोच लिया. राजू ईरानी का नाम आबिद अली और रहमान डकैत भी है.

राजू ईरानी के खिलाफ तीन वारंट

भोपाल में राजू ईरानी के खिलाफ तीन वारंट है. भोपाल पुलिस के वांटेड लिस्ट में राजू ईरानी का प्रमुख नाम है. इसी कारण राजीव ईरानी की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को ही भोपाल पुलिस गुजरात के लिए रवाना हो गई थी. शनिवार को ही टीम गुजरात के सूरत पहुंच गई थी. सूरत पुलिस के साथ बातचीत करने के बाद और कागजी कार्रवाई करने के बाद भोपाल पुलिस की टीम देर रात राजू ईरानी को लेकर सूरत से भोपाल के लिए रवाना हुई. सुबह लगभग 8 बजे राजू ईरानी को भोपाल लाया गया. अभी फिलहाल राजू ईरानी पुलिस कस्टडी में रखा गया है.

पुलिस कर रही पूछताछ, कोर्ट में पेश किया जाएगा

फिलहाल राजू ईरानी से पुलिस पूछताछ कर रही है. निशातपुरा थाने में राजू ईरानी के खिलाफ मामला दर्ज है. आज राजू ईरानी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी. एडिशनल DCP मलकीत सिंह ने बताया कि राजू ईरानी के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं. भोपाल में लूटपाट और चोरी जैसे बड़े वारदात को राजू ईरानी अंजाम दे चुका है. लंबे समय से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. जब पुलिस पिछली बार ईरानी डेरे में रेड करने पहुंची थी तो महिलाओं को आगे कर राजू ईरानी फरार हो गया था. सूरत पुलिस से गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद भोपाल से स्पेशल टीम का गठन किया गया जो राजू ईरानी को लेने सूरत पहुंची.

ये भी पढ़ें: सिंहस्थ के लिए एमपी सरकार ने केंद्र से मांगा 20 हजार करोड़ का पैकेज, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने प्री-बजट मीटिंग में रखी मांग

ईरानी डेरे का सरगना है राजू ईरानी

राजू ईरानी ईरानी डेरे का सरदार है और ईरानी गैंग का लीडर है. देश के अलग-अलग राज्यों में अपराध को अंजाम देने वाले ईरानी गैंग राजू ईरानी के ही इशारे पर काम करते थे. राजू ईरानी पर साधु, पुलिस और व्यापारिक बनकर ठगी और लूटपाट करने का अपराध दर्ज है. भोपाल समेत देश भर के 14 राज्यों में सक्रिय ईरानी गैंग को राजू ईरानी ही ऑपरेट करता था. पिछले 20 सालों से देश भर के अलग-अलग राज्यों में राजू ईरानी की तलाश थी.

पिता से मिली क्राइम की विरासत

ईरानी डेरा का सरगना राजू ईरानी के पिता हश्मत कभी डेरा का प्रमुख हुआ करता था. राजू के पिता हश्मत बुजुर्ग हो गया है, अब बीमार रहता है. विरासत में गैंग का नेतृत्व राजू को मिला. राजू उर्फ आबिद अली (45 साल) पर 3 वारंट हैं. अब तक की कार्रवाई में डेरे में महिलाओं से पुलिस का विरोध करवाकर राजू कई बार डेरे से भाग निकला है. गैंग में राजू के तीन भाई और तीन बहन सक्रिय हैं.

गैंग में राजू के भाई और बहन भी सक्रिय हैं. उसके चारों भाई (जाकिर, हशनी, मुस्लिम और हबीब) और तीन बहन (नूरी, बंटी, गुड़िया) क्राइम में साथ देते हैं. राजू ईरानी पर दूसरे राज्यों में चोरी करने के आरोप है. राजस्थान में कई ज्वेलर्स शॉप से सोना चांदी चोरी करने का आरोप है. तेलंगाना से गाड़ी की चोरी का मामला भी है. यूपी में प्रतापगढ़ जिले से नकली CBI अधिकारी बनकर ठगी का मामला भी है.

Exit mobile version