Vistaar NEWS

विवेक तन्खा ने नरसिंहपुर के मेहरागांव में डिजिटल लाइब्रेरी समेत कई कार्यों का किया शुभारंभ, व्यायामशाला के लिए दिए 10 लाख रुपये

Rajya Sabha MP Vivek Tankha inaugurated several development works in Narsinghpur, donated Rs 10 lakh for a gymnasium

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने किया नरसिंहपुर के मेहरागांव का दौरा

MP News: राज्यसभा सांसद और सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तन्खा का शनिवार को नरसिंहपुर जिला के ग्राम मेहरागांव (साईंखेड़ा) का दौरा किया. सांसद तन्खा ने पंचायत द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल लाइब्रेरी, सामुदायिक आरओ प्लांट और सरपंच की पाठशाला जैसे महत्वपूर्ण नवाचारों का अवलोकन कर उनका विधिवत शुभारंभ किया. उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पंचायत के इन प्रयासों की जमकर सराहना की.

सांसद तन्खा ने विशेष रूप से पंचायत द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए नवाचारों में गहरी रुचि दिखाई. डिजिटल लाइब्रेरी और सरपंच की पाठशाला के माध्यम से ग्रामीण शिक्षा को आधुनिक बनाने की पहल को उन्होंने अनुकरणीय बताया. वहीं, सामुदायिक आरओ प्लांट का शुभारंभ कर उन्होंने ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में पंचायत के प्रयास की प्रशंसा की.

व्यायामशाला के लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपये

इस अवसर पर सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने ग्राम पंचायत को एक बड़ी सौगात दी. उन्होंने ग्राम के युवाओं और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए व्यायामशाला के निर्माण के लिए अपनी सांसद निधि से 10 लाख रुपये की राशि तत्काल प्रदान करने की घोषणा की. यह घोषणा ग्रामीण जनों के बीच उत्साह का विषय रही.

वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक सुनीता पटेल ने एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया. उन्होंने गांव के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को शाल और श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया इस पहल के लिए मेहरागांव के नागरिकों ने पूर्व विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: MP Transfer News: एमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 IAS और 8 SAS अधिकारियों का ट्रांसफर

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनीता पटेल, लखन सिंह पटेल, मोना कौरव, जिनेश जैन, मनीष राय सहित क्षेत्र के सभी वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, शिक्षक गण एवं अन्य ग्रामों के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में, ग्राम पंचायत की सरपंच माया विश्वकर्मा ने सांसद तनखा सहित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया. यह दौरा मेहरागांव में विकास और सामाजिक सम्मान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ.

Exit mobile version