Rakhi 2025 LIVE: भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी भाई और बहन के पर्व की धूम रही. सबसे पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल को राखी बांधी गई. विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल को भस्म आरती के बाद सबसे पहले पुजारी परिवार की महिलाओं ने राखी बांधी. इसके बाद बाबा को सवा लाख लड्डुओं का महा भोग लगाया गया.
MP-छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन की धूम
मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने आगर मालवा और उज्जैन में लाडली बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया. वहीं, छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने जशपुर में राखी बंधवाई. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM विजय शर्मा आज नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर दौरे पर रहे. उन्होंने यहां आत्मसमर्पित नक्सली महिलाओं और बस्तर फाइटर्स की कमांडो से राखी बांधवाई.
Sukma: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद भाइयों के हाथों में राखी बांधने पहुंची बहनें
Bhopal News: राखी के दिन भोपाल रेलवे जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. प्लेटफॉर्म पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. वहीं, भोपाल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में भयंकर भीड़ है.
दंतेवाड़ा: आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों और बस्तर फाइटर्स की महिला जवानों ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व. सुबह मां दंतेश्वरी के दर्शन के बाद सर्किट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर वन मंत्री केदार कश्यप और बस्तर IG पी. सुंदरराज समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
Rakhi 2025: CM विष्णु देव साय ने दी रक्षाबंधन की बधाई
CM विष्णु देव साय ने रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा- ‘हर बहन का सम्मान और सुरक्षा मेरा अटूट संकल्प… छत्तीसगढ़ की सभी बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं. राखी का यह पावन धागा स्नेह, विश्वास और संरक्षण का प्रतीक है. आप सभी का स्नेह मुझे हर दिन और अधिक जिम्मेदार बनाता है. आपका आत्मसम्मान, आपकी सुरक्षा और स्वावलंबन यही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. आपका भाई विष्णु देव साय हर सुख-दुख में, हर मोड़ पर, आपके साथ है. रक्षाबंधन का यह पर्व आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है.’
Rakhi 2025: CM मोहन यादव ने दी रक्षाबंधन की बधाई
CM मोहन यादव ने रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा- ‘ भाई- बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।. बहनों के मान-सम्मान की रक्षा एवं भाइयों के सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना का यह पर्व समाज में विश्वास और आत्मीयता को सशक्त बनाए; यही मंगलकामना है.’
Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर फ्लाइट से सफर करना महंगा हो गया है. भोपाल से दिल्ली के लिए हवाई किराया 15 हजार पार हो गया है. आम दिनों में भोपाल से दिल्ली के लिए जो किराया 3000 से 4500 के बीच रहता है. वहा राखी के मौके पर बढ़कर 15 हजार के पार हो गया है. वहीं, भोपाल से मुंबई, पुणे और नासिक का किराया भी तीन गुना बढ़ गया है. भोपाल से मुंबई जाने के लिए लोगों को 11000 से 17000 तक चुकाना पड़ रहा है. बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए भी फ्लाइट का किराया 10 हजार से 15 हजार रुपए हो गया है.
Indore News: इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में रक्षाबंधन पर्व की शुरुआत हो गई है. सुबह-सुबह बड़ी संख्या में महिलाएं खजराना गणेश मंदिर पहुंची. भगवान गणेश का दूध, जल, पंचामृत से अभिषेक किया गया. राखी के मौके पर भगवान गणेश का आकर्षक पोशाक से श्रृंगार किया गया. इस साल भगवान गणेश को 40 इंच की सबसे बड़ी राखी बांधी गई.
Dantewada News: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे दंतेश्वरी मंदिर. मंदिर दर्शन के बाद आत्मसर्पित महिला नक्सली और बस्तर फाइटर्स से राखी बंधवाएंगे.
Bhopal News: भोपाल में आज बहनों के लिए फ्री रहेगी बस सेवा
रक्षाबंधन के अवसर पर भोपाल में महिलाओं के लिए बस सेवाएं फ्री रहेंगी.
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर स्थित निज निवास पर रक्षाबंधन का पर्व मनाएंगे. वह सुबह 11 बजे रायपुर से जशपुर के लिए रवाना होंगे.
CG News: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बस्तर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाएंगे. विजय शर्मा आत्मसमर्पित नक्सली महिलाओं से राखी बंधवाएंगे. दंतेश्वरी फाइटर्स की कमांडो भी विजय शर्मा को राखी बांधेंगी. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज दंतेवाड़ा और सुकमा जिला का दौरा करेंगे. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और पुनर्वास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा.
MP News: आज CM मोहन यादव आगर मालवा और उज्जैन में मनाएंगे रक्षाबंधन का पर्व. CM आज आगर मालवा में बहनों से बंधवाएंगे राखी. श्रावण पर्व और दिव्यांगजनों के सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में भी होंगे शामिल.
RakshaBandan 2025 | महाकाल मंदिर में मनाया गया रक्षाबंधन, पुजारी परिवार की महिलाओं ने बांधी राखी
RakshaBandan 2025 | महाकाल मंदिर में मनाया गया रक्षाबंधन, पुजारी परिवार की महिलाओं ने बांधी राखी#ujjain #rakshabandhan #rakhifestival #rakshabandan @AnchorPratigya pic.twitter.com/BwSpBxk8ZT
— Vistaar News (@VistaarNews) August 9, 2025
Bhopal: भोपाल महापौर मालती राय आज सफाई मित्रों को बांधेंगी राखी. भोपाल के सभी वार्डों में महिला पार्षद भी सफाई मित्रों को राखी बांधेंगी. महापौर मालती राय सीवेज के सफाई मित्रों को राखी बांधेंगी. जबकि महिला पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्डों में पदस्थ सफाई मित्रों को रक्षा सूत्र बांधा जाएगा. हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम के तहत निगम के सीवेज प्रकोष्ठ में पदस्थ सफाई मित्रों को महापौर रक्षासूत्र बांधेंगी.
Ujjain: उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया. भस्म आरती के बाद सबसे पहले पुजारी परिवार की महिलाओं ने बाबा महाकाल को राखी बांधी. इसके बाद बाबा को सवा लाख लड्डुओं का महा भोग लगाया गया.
