Special Train: रक्षाबंधन के मौके पर रेल यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है. भोपाल से रीवा के बीच रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सफर आरामदायक, आसान और सुहावना हो जाएगा. त्योहार के दौरान दोनों शहरों के बीच बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. इससे इस रूट पर वेटिंग की झंझट होती है. इस ट्रेन के शुरू होने पर यात्रियों को राहत मिलेगी.
रानी कमलापति से रवाना होगी ट्रेन
भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से ट्रेन 8 अगस्त की शाम 7.30 बजे रवाना होगी. विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, मैहर और सतना के रास्ते होते हुए अगले दिन यानी 9 अगस्त को ट्रेन सुबह 6.20 बजे रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन 9 अगस्त यानी शनिवार की सुबह 7.35 बजे रीवा स्टेशन से रवाना होगी और सतना, मैहर, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा के रास्ते होते हुए शाम 7.20 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
बढ़ती हुई मांग को लेकर निर्णय
त्योहार के दौरान होने वाली भीड़भाड़ और बढ़ती मांग को देखकर इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है. इस स्पेशल ट्रेन में एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच है. हर वर्ग के यात्रियों का ख्याल रखा गया है. यात्रा के लिए आरक्षण किसी भी रेलवे स्टेशन के कम्प्यूटर कृत आरक्षण केंद्र या IRCTC की वेबसाइट के जरिए करवाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Indore News: महापौर पुष्यमित्र भार्गव का बड़ा ऐलान, इस दिन महिलाओं के लिए मुफ्त रहेगी सिटी बस सेवा
दो डायरेक्ट ट्रेन चलती हैं
भोपाल से रीवा और रीवा से भोपाल के लिए दो सीधी ट्रेन चलती हैं. इनमें एक रेवांचल एक्सप्रेस और दूसरी रानी कमलापति-रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस है. फेस्टिवल सीजन में दोनों शहरों के बीच यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. इससे वेटिंग भी बढ़ जाती है.
