Vistaar NEWS

MP: ‘मुफ्ती साहब कागज तो दिखाने पड़ते हैं,’ वायरल लेटर पर रामेश्वर शर्मा बोले- होटल में कमरा लेने पर भी लिया जाता है ID प्रूफ

BJP MLA Rameshwar Sharma

BJP विधायक रामेश्वर शर्मा

MP News: राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NCR) को लेकर मुफ्ती-ए-आजम के मुसलमानों को लेकर लिखे वायरल लेटर पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कसा है. रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि मुफ्ती साहब को ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं है. हर नागरिक के पास दस्तावेज हैं. मुफ्ती साहब भी कितने भी बड़े हों अगर वे भी किसी होटल में जाकर रात्रि विश्राम करते हैं तो होटल वाला भी शायद इनसे आधार कार्ड या ID प्रूफ कुछ तो मांगता होगा. जब होटल में 24 घंटे के लिए आपसे आईडी प्रूफ लिया जा रहा है तो किसी मुल्क में आप रह रहे हैं, मुल्क के नागरिक हैं तो नागरिक के पास अगर सर्टिफिकेट है, कागज है, तो उसे दिखाने में क्या प्रॉब्लम है.’

‘मध्य प्रदेश में सरकार अभी NRC लागू नहीं कर रही है’

भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि घुसपैठियों को निकालना सरकारी की जिम्मेदारी है. रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘मध्य प्रदेश सरकार अभी कोई एनआरसी लागू नहीं कर रही है, हां ये बात है कि सरकार समय-समय पर अभियान चलाती है. जिससे पता चल सके कि कोई घुसपैठी या विदेशी नागरिकों को यहां ज्ञात-अज्ञात तरीके से शरण तो नहीं दे रहा हैय जिससे कल को कोई मध्य प्रदेश या भारत के लिए खतरा ना बन सके. ऐसे नागरिकों को बार-बार चिन्हित करना सरकार की ड्यूटी है. हर शासनकर्ता, हर पुलिस प्रशासन, जिला कलेक्टर, एसपी इन सब की ड्यूटी है कि देश और प्रदेश के लिए कोई खतरा ना बन सके.

‘जिन विदेशियों का वीजा समाप्त हो रहा, उन्हें डरना चाहिए’

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि विदेशी और घुसपैठियों की पहचाने के लिए समय-समय पर चेकिंग होती रहती है. अब विदेश के नागरिक इस देश में रह रहे हैं और उनकी वीजा अवधि अगर समाप्त हो गई है या फिर अवैध तरीके से रह रहे हैं तो उनको डरना भी चाहिए और उन्हें सतर्क भी रहना चाहिए. जब कभी सरकार के, शासन के अंटे चढ़े उसी समय उनको जेल भेज दिया जाएगा और देश से बाहर भी कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़े: Raja Raghuwanshi Murder Case: सबूत छिपाने वाले सिलोम जेम्स को शिलॉन्ग कोर्ट से जमानत मिली, सोनम-राज कुशवाहा समेत 5 आरोपी अभी जेल में बंद

Exit mobile version