Vistaar NEWS

MP में 5 साल में 34 हजार से ज्यादा रेप केस दर्ज; 19 % मामले बढ़े, 34 प्रतिशत सिर्फ OBC पीड़िता

Raipur

File Image

Rape Increases In MP: मध्य प्रदेश में पिछले 5 सालों में 34 हजार से ज्यादा रेप के मामले दर्ज हुए हैं. जिनमें 34 फीसदी ओबीसी महिलाएं शामिल हैं. यह चौंकाने वाला खुलासा महिलाओं के खिलाफ पूछे गए सवाल के जवाब में विधानसभा में हुआ. बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय के सवाल पर मुख्यमंत्री यह जानकारी दी है. CM डॉ मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश में कुल 34 हजार 810 मामले दर्ज हुए हैं. जबकि इस दौरान 23 प्रतिशत अपराधियों को ही सजा हुई है.

ये भी पढ़ें: MP: ‘महिला रेप नहीं कर सकती, लेकिन उकसा सकती है’, हाई कोर्ट की टिप्पणी; पुलिस ने आरोपी की मां पर भी दर्ज किया था केस

मध्य प्रदेश में हर दिन 20 रेप की घटनाएं

कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय के सवाल के जवाब में बताया गया कि मध्यप्रदेश में हर दिन 20 दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. पिछले सालों में हई रेप की घटनाओं में 34 फीसदी पीड़िता OBC वर्ग की हैं. साल 2020 में रेप की घटनाओं की संख्या 6134 थीं. जबकि आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में दुष्कर्म के 7294 मामले दर्ज किए गए हैं.

2023-24 के वार्षिक प्रतिवेदन में गलत जानकारी

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बताया कि साल 2023-24 के वार्षिक प्रतिवेदन में दिए गए बलात्कार के मामलों की जानकारी सही नहीं थी. उन्होंने बताया कि साल 2023-24 प्रतिवेदन में कुल मामले 5374 बताए गए थे लेकिन रेप के कुल 7202 केस दर्ज हुए थे.

23 प्रतिशत ही अपराधियों को सजा हुई

पिछले पांच सालों में रेप के दर्ज 23 प्रतिशत मामलों में ही सजा हुई है. जबकि 77 प्रतिशत आरोपी बरी हो गए. मामले पर सरकार की तरफ से कहा गया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. भाजपा विधायक ने कहा भगवानदास सबनानी कि आंकड़ों से पता चल रहा है कि किसी भी तरह की गलत हरकत होने पर पीड़िता शिकायत दर्ज करवा रही है. सरकार हर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगी.

Exit mobile version