MP News: राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश पर देशभर में हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा दिखाई दे रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय सनातन सेना ने भी घटना पर रोष जताया है. राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ल ने मस्जिदों में हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी दी है.
‘देश की मस्जिदों से हनुमान चालीसा की आवाज आएगी’
मामले पर राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ल ने कहा, ‘अभी दिल को दहलाने वाली खबर आई है. राम मंदिर में एक मुसलमान ने नमाज पढ़ने की कायराना हरकत की है. मैं सभी जिहादियों को बताना चाहता हूं कि इस तरह की कायराना हरकत करना बंद करो. धर्म से खिलवाड़ करना बंद करो. सुधर जाइए नहीं तो भारत की एक-एक मस्जिद से हनुमान चालीसा की आवाज आने लगेगी.’
राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की नाकाम कोशिश
राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश करते पकड़े गए शख्स का नाम अब्दुल अहमद शेख है. अब्दुल अहमद की उम्र लगभग 55 सालहै और वह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला है. सुरक्षा कर्मियों ने जब आरोपी के तलाशी ली तो उसके बैग से काजू और किशमिश बरामद हुई है. पूछताछ के दौरान अब्दुल ने बताया कि वो अजमेर शरीफ के लिए आया था. हालांकि अयोध्या में राम मंदिर वो क्यों आया अभी तक पता नहीं चल सका है. क्या आरोपी किसी मकसद से राम मंदिर परिसर क्या था? इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढे़ं: MP News: उमंग सिंघार के ‘सेटिंग से नंबर वन’ वाले बयान पर भड़के सफाई कामगार, जलाया कांग्रेस नेता का पुतला
