MP News: रतलाम में एक मुस्लिम महिला पर कुरआन शरीफ जलाने का आरोप लगा है. घटना के बाद गुस्साए मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतर गए. मुस्लिम समाज के लोगों ने थाने जाकर भी जमकर हंगामा किया. जावरा निवासी मुस्लिम समाज की रिटायर्ड टीचर अतिया खान ने कथित तौर पर धार्मिक किताब जलाई है. वहीं मुस्लिम समाज के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने आरोपी महिला पर मामला दर्ज कर लिया है.
‘ये काम धर्मिक भावनाएं भड़काने वाला है’
पूरा मामला जावरा स्थित हुसैन टेकरी क्षेत्र का हैं. यहां आरोप है कि अतिया खान ने मुस्लिम धर्म की पवित्र किताब को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कार्य इलाके की धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला है और इसी वजह से कई लोग सड़कों पर उतर आए. मामला सामने आते ही समाज के लोगों ने आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. विरोध बढ़ने के बाद पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है.
मुस्लिम समाज ने किया थाने का घेराव
धार्मिक भावनाएं आहत होने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने जावरा औद्योगिक थाना को लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सीरत कमेटी के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग थाने के सामने इकट्ठा गए. उन्होंने नारेबाजी करते हुए पुलिस से तत्काल एफआईआर दर्ज करने की बात कही और आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की.मुहल्ले की स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस को भीड़ को रोकने के लिए अतिरिक्त फोर्स की मदद लेना पड़ी. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले में जांच कर रही है.
