Vistaar NEWS

इंदौर-जबलपुर के बाद सतना जिला अस्पताल में चूहों का आतंक, न्यूबॉर्न केयर यूनिट में दौड़ते दिखे चूहे, वीडियो वायरल

Rats were spotted in the newborn care unit of Satna district hospital; the video has gone viral.

सतना जिला अस्पताल में चूहों का आतंक

Satna Viral Video: इंदौर और जबलपुर के बाद सतना जिले में चूहों का आतंक देखने को मिला है. सरदार वल्लभ भाई पटेल सरकारी अस्पताल का वीडियो सामने आया है. हॉस्पिटल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (Sick Newborn Care Unit) चूहे दौड़ते-भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है.

मुंगौड़ी ले जाता दिखा चूहा

सतना जिला अस्पताल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चूहे धमा-चौकड़ी मचाते हुए दिख रहे हैं. सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में भागम-भाग करते नजर आ रहे हैं. हॉस्पिटल के फर्श पर घूमते हुए चूहे नजर आ रहे हैं. ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में दो चूहे दौड़ भाग करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में एक चूहा डेस्कटॉप के पास से मुंगौड़ी ले जाते दिख रहा है.

चूहा, कम्प्यूटर के पास रखे प्रिंटर के अंदर मुंगौड़ी ले जाने का प्रयास कर रहा है लेकिन वह सफल नहीं हो पाता है. इसके बाद भांप लेता है कि कोई उसका वीडियो बना रहा है तो मुंगौड़ी छोड़कर भाग जाता है. वीडियो में हंसने की आवाज साफ सुनी जा सकती है.

अस्पताल में 40 नवजातों का इलाज चल रहा है

बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में 40 नवजातों को इलाज चल रहा है. SNCU वह यूनिट होती है, जहां जन्म के तुरंत बाद बीमार होने वाले नवजात बच्चों को भर्ती किया जाता है. अस्पताल में लापरवाही किस हद तक की जा रही, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि यहां लोग वर्कप्लेस पर खाना लेकर आ रहे हैं. वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि प्रत्येक वार्ड में रैट ट्रैप केज लगाए गए हैं. समय-समय पर पेस्ट कंट्रोल कराया जाता है. इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने वीडियो को झूठा बताया है.

ये भी पढ़ें: MP News: VIT यूनिवर्सिटी में छात्रों को परोसा जा रहा था घटिया खाना, जांच रिपोर्ट में खुलासा, 4 कैटर्स के सैंपल फेल

इंदौर-जबलपुर में भी दिखे थे चूहे

इससे इंदौर के महाराजा यशवंतराव होलकर अस्पताल में चूहों का आतंक देखने को मिला था. यहां चूहों ने बच्चों की उंगुली कुतर ली थी. जिससे बच्चे की मौत हो गई थी. वहीं जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग में चूहे देखने को मिले थे.

Exit mobile version