Vistaar NEWS

लाख कोशिशों के बाद भी अधूरा जला रावण, मंत्री ने नाराज होकर ठेकेदार को लगाई फटकार, महापौर ने राेका भुगतान

Ratlam News

रतलाम में अधूरा जला रावण

Ratlam News: विजयादशमी पर रतलाम के नेहरू स्टेडियम में रावण दहन के दौरान बड़ा अजीब नजारा देखने को मिला. यहां रावण का पुतला पूरी तरह जलने के बजाय आधा ही जला और बाकी का हिस्सा ऐसे ही खड़ा रह गया. लाख कोशिशों के बाद भी पुतला नहीं जल सका, जिसके चलते मैदान में मौजूद दर्शकों ने हंसी-मजाक शुरू कर दिया.

अधुरा ही जल सका रावण

दरअसल, हर साल की तरह इस साल भी रतलाम के दशहरा मैदान में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. शुरुआत में लोगों में काफी उत्साह और आनंद दिखाई दे रहा था. लेकिन जब रावण दहन शुरू हुआ तो अजीब स्थिति पैदा हो गई. रावण का नीचे वाला हिस्सा आग से जल गया, जबकि ऊपरी हिस्सा बिल्कुल भी नहीं जला.

रावण दहन समिति के लोगों ने पूरी कोशिश की, लेकिन इस बार रावण आधा ही जल सका. रावण के 10 सिरों में से केवल एक ही सिर जला. इसके बाद रतलाम नगर निगम के महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देश पर निगम कर्मचारियों ने क्रेन की मदद से रावण के ऊपरी हिस्से में पेट्रोल छिड़का और उसे जलाने का प्रयास किया. इसके बावजूद रावण पूरी तरह नहीं जल पाया.

मंच पर मौजूद मंत्री हुए नाराज

रावण के अधुरे पुतले को जलते देख मंच पर मौजूद प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप नाराज हो गए. उन्होंने वहीं मंच से ठेकेदार को बुलाकर जमकर फटकार लगाई.

इस दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने ने नाराजगी जताते हुए रावण तैयार करने वाले ठेकेदार का बिल रोकने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हर वर्ष रावण बनाने का ठेका उज्जैन के एक ठेकेदार को दिया जाता है. लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि रावण अधूरा जला है. इसलिए हमने ठेकेदार का बिल रोकने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढे़ं- दशहरे पर रावण दहन के अनोखे नजारे, भोपाल में रावण खुद जला, इंदौर में एंबुलेंस के ऊपर रखा, रायपुर में 101 फीट के रावण का दहन

हालांकि महापौर ने यह भी कहा कि जनता को कार्यक्रम से आनंद जरूर मिला. अगर रावण जल्दी जल जाता तो लोग भी जल्दी घर लौट जाते. लेकिन इस बार रावण अधूरा जलने के कारण बार-बार प्रयास करना पड़ा और इस नजारे को देखकर लोगों का उत्साह और भी बढ़ गया.

Exit mobile version