Vistaar NEWS

Bhopal: नशे में आए युवक-युवती, सुबह ही रावण का पुतला फूंककर भागे, Video

Burning effigy of Ravana

जलता हुआ रावण का पुतला

Bhopal News: भोपाल से एक बड़ा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां दशहरे से पहले ही रावण का पुतला जला दिया गया. दरअसल, भोपाल में एक युवक-युवती ने नशे की हालत में सुबह-सुबह सिगरेट से रावण के पुतले में आग लगा दी. जिसके बाद कार से फरार हो गए.

दशहरे से पहले रावण का पुतला जलाया गया

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बागमुगलिया क्षेत्र में दशहरे के उत्सव से पहले ही गजब की घटना हो गई. जहां अटल दशहरा उत्सव समिति ने आज शाम को दशहरा के कार्यक्रम का आयोजन किया था, लेकिन कुछ असमाजिक तत्वों ने सुबह-सुबह पुतले में आग लगाकर पूरे कार्यक्रम पर पानी फेर दिया.

चश्मदीदों ने क्या बताया?

आस-पास के रहने वाले लोगों ने बताया कि आज सुबह करीब 6 बजे ग्राउंड में एक लाल रंग की बिना नंबर की कार रूकी, जिसमें 3 युवक और 1 युवती सवार थे. तभी कार से एक युवक दौड़ते हुए रावण के पुतले की तरफ गया और पुतले में आग लगा दी. आग लगाते ही युवक भागकर कार में बैठ कर अपने साथियों के साथ भाग गया. वहीं रावण का पुतला जल उठा, सुबह-सुबह आतिशबाजी की आवाज सुनकर आस-पास के लोग चौंक गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये घटना इतनी जल्दबाजी में हुई कि वे लोग चाहकर भी रोक नहीं पाए. घटना के तुरंत बाद समिति के अधिकारियों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया.

रावण दहन को लेकर लोगों में थी उत्साह

समिति के सदस्य ने बताया कि आज शाम को होने वाले रावण दहन को लेकर समिति समेत सभी लोगों मे काफी उत्साह था. भारी संख्या में लोग शामिल होने वाले थे लेकिन असमाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम देकर पूरे कार्यक्रम को बिगाड़ दिया.

ये भी पढ़ें-Dussehra 2025: इंदौर में 111 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन, 250 फीट लंबी लंका भी होगी राख

पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है

पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए समिति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने भी चश्मदीदों के गवाहों और सुरागों के बुनियाद पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस अभी उस कार की तलाश में जुटी है, जिससे आकर युवक-युवती ने आकर पूरे कार्यक्रम पर पानी फेर दिया.

Exit mobile version