Indore News: पाकिस्तान के नापाक इरादों का भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने खुलासा किया है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के इनपुट के आधार पर इंदौर के खजराना से 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इनका नाम अयान, जुनैद और कासिम है. तीनों युवकों पर आरोप है कि ये पाकिस्तान की आतंकवाद फैलाने वाली एजेंसी ISI के लिए लोगों को भर्ती कर रहे थे.
कश्मीर में बड़ी साजिश का प्लान था
सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के आधार पर इंदौर के खजराना इलाके के अशरफी कॉलोनी से तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया. तीनों पर पाक की ISI से जुड़े होने का आरोप है. इसके साथ ये लोग जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और जेहाद फैलाने की तैयारी में थे. इसलिए आरोपी लोगों (खासकर युवाओं) को जोड़ने की कोशिश कर रहे थे.
इंस्टाग्राम के जरिए ISI से जुड़े थे
तीनों सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के जरिए ISI से जुड़े थे. यहीं से इन्हें भारत में क्या करना है. इसके लिए संदेश मिलते थे. इंदौर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि अयान, जुनैद और कासिम पकड़े गए हैं. ये तीनों युवक इंस्टाग्राम के जरिए ISI से जुड़े हुए थे. कश्मीर में जेहाद के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे. इन आरोपियों की गतिविधियों की जानकारी मिलने पर इंदौर पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया.