Vistaar NEWS

Dewas: पुजारी से मारपीट का मामला, MLA के बेटे के काफिले में शामिल लाल बत्ती वाली कार उज्जैन से जब्त, पुजारी संघ ने जताई नाराजगी

Dewas: Red beacon car included in the convoy of MLA's son recovered from Ujjain

देवास: विधायक के बेटे के काफिले में शामिल लाल बत्ती वाली कार उज्जैन से बरामद

Dewas News: देवास टेकरी (Dewas Tekri) में आधी रात को मंदिर के पट जबरन खुलवाने और पुजारी के साथ मारपीट के मामले में एक अपडेट सामने आया है. इंदौर-3 से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला (Golu Shukla) के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला (Rudraksh Shukla) के काफिले में शामिल लाल बत्ती वाली कार को पुलिस ने उज्जैन से जब्त कर ली है. शुक्रवार यानी 11 अप्रैल को रुद्राक्ष शुक्ला 10 से ज्यादा कारों का काफिला लेकर माता टेकरी पहुंचा था.

कार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

विधायक के बेटे के काफिले में इस्तेमाल हुई लाल बत्ती वाली कार उज्जैन के विद्यानगर से रविवार को पुलिस ने बरामद की है. देवास पुलिस ने सीसीटीवी की जांच के दौरान काफिले की दो कारों की पहचान की थी. इनमें से एक कार (MP13 ZD 0111) उज्जैन के विद्यानगर स्थित लोकेश चांदवानी
के घर से बरामद की है. 13 अप्रैल की रात करीब 11 बजे उज्जैन पुलिस के 4 पुलिसकर्मियों ने विद्यानगर स्थित लोकेश चांदवानी पिता जवाहर चांदवानी के घर दबिश दी. यहां से उन्होंने काफिले में इस्तेमाल हुई लाल बत्ती वाली कार को जब्त कर लिया. इस कार में हूटर भी लगा हुआ था. कार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और नोटिस जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: भारत से लेकर सात समंदर पार…भीमराव आंबेडकर से जुड़े ‘पंचतीर्थ’, जिन्हें अनुयायी श्रद्धा का स्थान मानते हैं

पुजारी संघ ने जताई नाराजगी

देवास टेकरी में में पुजारी के साथ मारपीट और बदसलूकी के मामले में पुजारी संघ ने नाराजगी जताई है. मठ मंदिर पुजारी संघठन ने आक्रोश जताते हुए एक लेटर जारी किया है. संगठन की मांग है कि मां जगदंबा भवानी के दरबार, देवास में भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला व साथियों के द्वारा विगत दिवस मंदिर पुजारी के साथ की गई अभद्रता व मारपीट से संपूर्ण पुजारी वर्ण आक्रोशित है. अगर 3 दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से मां जगदंबा भवानी और नाथ संप्रदाय के पुजारी से माफी नहीं मांगी जाती है तो संपूर्ण हिंदू संप्रदाय के पुजारीगण आक्रोश प्रस्तुत करेंगे.

क्या है पूरा मामला?

इंदौर-3 से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने देवास में स्थित माता टेकरी मंदिर के पट शयन आरती के बाद जबरन खुलवाए. मामला शुक्रवार यानी 11 अप्रैल रात 12 बजे का बताया जा रहा है. जब 10 गाड़ियों के काफिले को लेकर माता टेकरी पहुंचा. यहां पहुंचकर पुजारी के साथ बदतमीजी और मारपीट की. इसके साथ ही मंदिर के पट खुलवाए. माता चामुंडा देवी के दर्शन किए. पुजारी ने पुलिस को बताया कि शयन आरती के बाद मंदिर के पट नहीं खोले जाते हैं. सीधे सुबह होने वाली मंगला आरती में पट खुलते हैं.

Exit mobile version