Red Eye Flight: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हवाई यात्रियों को जल्द ही किफायती दरों पर नई सुविधा मिलने जा रही है. राजा भोज एयरपोर्ट से रेड आई फ्लाइट चलाने की तैयारी हो रही है. जानकारी के मुताबिक इसी साल अगस्त महीने से 10 बजे से 6 बजे के बीच किफायती रेड आई फ्लाइट चलेंगी. इन फ्लाइट के चलने से अब हवाई यात्री रात में भी बड़े शहरों की किफायती दरों पर सेवाएं ले पाएंगे.
अभी तक केवल पुणे के लिए थी नाइट फ्लाइट
अभी तक भोपाल से सिर्फ इंडिगो की पुणे के लिए नाइट फ्लाइट थी. लेकिन अब दिल्ली और बेंगलुरू के लिए भी रेड आई फ्लाइट शुरू होगी. इंडिगो एक-दो फ्लाइट और रात में शुरू कर सकती है. वहीं, एअर इंडिया एक्सप्रेस भी एक-दो फ्लाइट भोपाल से शुरू करने की तैयारी में है.
यात्रियों को सस्ते में मिलेगा टिकट
भोपाल से पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई आने-जाने वालों की संख्या काफी है. अगर इंडिगो और एअर इंडिया एक्सप्रेस रात के समय अपनी फ्लाइट शुरू करेंगी तो यात्रियों को सस्ते टिकट पर इन शहरों की यात्रा में सहूलियत होगी. अभी सबसे ज्यादा फ्लाइट्स भोपाल से दिल्ली और मुंबई के लिए हैं.
जानिए कहां से लिया गया है ‘रेड आई’ शब्द
रेड आई फ्लाइट एक ऐसी विमान सेवा है, जो आमतौर पर रात 9 बजे के बाद उड़ान भरती है और सुबह 5 से 6 बजे तक गंतव्य तक पहुंचती हैं. ‘रेड आई’ शब्द नींद और थकान के कारण यात्रियों की आंखें लाल होने के लक्षण से लिया गया है. रात में सफर करने के दौरान अक्सर यात्रियों को ऐसा होता है.
ये भी पढ़ें: Sagar: TI का कॉलर पकड़कर खींचा, पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप; 2 पक्षों में विवाद के बाद पहुंची थी टीम
