Vistaar NEWS

Shivpuri: ‘हम पर चले मुकदमे केस पर जेल में हम ना टिकते हैं’, थाने के अंदर बनाई रील; पुलिस को ही भनक नहीं

Reel inside the police station in Shivpuri.

शिवपुरी में थाने के अंदर रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया.

Shivpuri Reel In Police Station: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में थाने के अंदर खुलेआम कानून का मजाक बनाया गया. लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. थाने के अंदर दो युवकों ने रील बनाई. रील में युवकों ने गाना लगाया- हम चले मुकदमे केस पर हमल थाने में टिकते हैं. वहीं ताज्जुब इस बात का है कि कानून के रखवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी.

जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला शिवपुरी जिले के करेरा थाने का है. जहां 2 युवकों ने थाने के अंदर ही रील बनाई. रील में थाने के अंदर एक कांस्टेबल कागजों पर युवकों के हस्ताक्षर लेता भी नजर आया. आरोपियों ने रील को इंस्टाग्राम पर अपलोड भी किया है. जिससे पुलिस की छवि कराब हो रही है.

ये भी पढ़ें: Bhind: लहार में विस्तार न्यूज़ की खबर का असर; युवक को ‘मुर्गा’ बनाकर लात-घूंसों से पीटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को नहीं लगी भनक

बेखौफ युवकों ने थाने के अंदर रील बनाने के बाद इंस्टाग्राम पर अपलोड भी कर दी. लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. इस संबंध में जब एसडीओपी करेरा शिवनारायण से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है. इसमें अब जांच करेंगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई रील

युवकों ने थाने के अंदर ‘हम पर चले मुकदमे केस पर जेल में हम ना टिकते हैं. जहां बोली लगाते हम जैसे वहां तेरे जैसे बिकते हैं…’ गाने पर रील बनाई है. सोशल मीडिया पर रील वायरल होने के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. लोग हैरान हैं कि थाने के अंदर रील बना ली गई और पुलिस को इसकी भनक क्यों नहीं लगी.

Exit mobile version