Vistaar NEWS

MP News: महाकाल लोक में अर्धनग्न युवक की रील वायरल, मंदिर प्रबंधन और हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी

Ujjain News

अर्धनग्न रील में वायरल युवक

MP News: मध्य प्रदेश में स्थित महाकाल मंदिर के परिसर में बने भव्य महाकाल लोक में पूरे साल ही भक्तों की भीड़ लगी रहती है. महाकाल लोक में लोग रील बनाते हुए भी नजर आते हैं. हाल ही में एक युवक की रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उसने सिर्फ केसारिया रंग की धोती पहन रखी है और अर्धनग्न होकर इस रील को बनाया है. इस रील में उसे देखने वालों पर भी फोकस किया है जिसमें सबसे ज्यादा लड़कियां और महिलाएं हैं. रील वीडियो वायरल होने पर मंदिर प्रबंधन ने युवक पर कार्रवाई करने की योजना बनाई है.

अर्धनग्न होकर बनाई रील

जानकारी के मुताबिक रील को एक हफ्ते पहले गोलू बंजारा नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. इस रील में युवक ने केवल केसारिया रंग की धोती पहन रखी है और ऊपर कुछ नहीं पहना हुआ है यानी अर्धनग्न होकर इस रील वीडियो को बनाया है. युवक महाकाल लोक में कई अलग-अलग पोज में खड़ा होकर रील को बनाया है. इस रील में उसने महिला श्रद्धालुओं को उसे देखते हुए रिकॉर्ड किया है.

ये भी पढ़ें- Gwalior: मां काली के वेशभूषा में अश्लील डांस करने वाली युवती का नया वीडियो, जानिए अब क्या कहा

इस दौरान उसकी बॉडी को देख कई लोगों ने उसके साथ सेल्फी ली है. वहीं रील वीडियो में फिल्मी गाने को डाला गया है जिससे हिंदू संगठन भी आक्रोशित नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल पर भी जमकर वायरल हो रहा है जिस पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

हिंदू संगठन ने जताई नाराजगी

इस रील वीडियो को लेकर हिंदू जागरण मंच के अर्जुन भदौरिया ने कहा कि महाकाल लोक में इस तरह की रील पहले भी बनाई जा चुकी है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. लोगों को इस बात का ध्यान रखकर रील बनाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि महाकाल लोक में सुरक्षा कर्मचारी होते हैं जो उनके साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. उन्हें तो रील बनाने से रोकना चाहिए फिर भी लोग रील बना रहे हैं. इस रील पर उन्होंने कहा कि महाकाल लोक में बॉडी बिल्डिंग नहीं करना चाहिए यह धार्मिक स्थान है. इसको किसी भी तरह से पिकनिक पॉइंट नहीं बनाना चाहिए.

Exit mobile version