Vistaar NEWS

MP News: कल नर्मदापुरम में होगी 6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, 5 देशों के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत, 4 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए

Regional Industry Conclave will be held in Narmadapuram on 7 December

7 दिसंबर को नर्मदापुरम में होगी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

MP News: शनिवार यानी 7 दिसंबर 2024 को नर्मदापुरम में 6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (RIC) का शुभारंभ सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे. कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए 4 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिनमें 3 हजार MSMe प्रतिनिधि और 75 प्रमुख निवेशक शामिल होंगे.मुख्यमंत्री रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन और उद्घाटन करेंगे. इस RIC में निवेशकों को भूमि आवंटन-पत्र भी वितरित किये जायेंगे.

5 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

इस कॉन्क्लेव में कनाडा, वियतनाम, नीदरलैंड, मेक्सिको और मलेशिया जैसे 5 देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे. विभिन्न सेक्टोरल सत्रों में राज्य की औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और MSMe के लिए उपलब्ध संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी. निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग होगी, जिसमें 10 से अधिक प्रमुख निवेशक अपनी योजनाएं प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा राउंड टेबल सत्र नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र पर केंद्रित होगा. ‘निर्यात कैसे शुरू करें’ और ‘पर्यटन में निवेश संभावनाएँ’ जैसे विषयों पर सेक्टोरल-सत्र भी होंगे.

‘नए क्षितिज, नई संभावनाएँ’ की थीम पर कॉन्क्लेव

नर्मदापुरम, जो अपनी धार्मिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है. अब एक उभरते औद्योगिक केंद्र के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है. ‘नए क्षितिज, नई संभावनाएं’ थीम के अंतर्गत इस कार्यक्रम में कृषि, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, नवकरणीय ऊर्जा, पर्यटन और वस्त्र जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है.

ये भी पढ़ें: इलाज कराने पहुंचे विधायक कमलेश्वर डोडियार को डॉक्टर ने कहे अपशब्द, आदिवासी संगठन ने एक्शन की मांग की

प्रदर्शनी में 75 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे

कॉन्क्लेव में स्थानीय उत्पादों के प्रदर्शन के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. जिसमें 75 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे. जिनमें MSMe, पर्यटन, हस्तशिल्प विकास निगम, और बैंकिंग संस्थानों के साथ-साथ ODOP उत्पादों के प्रदर्शन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इन स्टॉलों से न केवल जानकारी प्रदान की जाएगी बल्कि स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने में भी महत्पूर्ण भूमिका निभाई जाएगी.

उद्योग और रोजगार के लिए नई राह

साल 2025 को उद्योग वर्ष घोषित किया गया है. ‘उद्योग वर्ष 2025’ अंतर्गत आयोजित इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हर क्षेत्र को औद्योगिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर और रीवा में आयोजित सफल कार्यक्रमों की श्रृंखला में नर्मदापुरम का यह आयोजन क्षेत्रीय संभावनाओं को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का एक और महत्वपूर्ण कदम है. इस कॉन्क्लेव से नर्मदापुरम क्षेत्र को औद्योगिक मानचित्र पर स्थापित करने के साथ-साथ निवेशकों और सरकार के बीच आपसी सहयोग को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी.

Exit mobile version