Regional Tourism Conclave: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 2 दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आज दूसरा यानी आखिरी दिन है. दूसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा, ‘3500 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए हैं. चाहें कोई एक करोड़ का निवेश करे या एक हजार करोड़ का निवेश करे. सभी लोगों को अभिनंदन है. कोई किसी से कम नहीं है.’
इंडिगो कंपनी ने दिए 100 करोड़
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर क्षेत्र राजधानी दिल्ली के काफी करीब है. ये धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से और सांस्कृतिक लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां से आगरा, मथुरा भी नजदीक है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इंडिगो कंपनी 100 करोड़ सीएसआर फंड से मानसिंह के किले का नवीनीकरण करेगी.
कॉन्क्लेव के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने निवेशकों को जमीन के आवंटन पत्र बांटे और साथ ही कार्य योजना का शिलान्यास किया.
पीयूष मिश्रा बोले- ग्वालियर में थिएटर की विरासत
वहीं कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर और राइटर पीयूष मिश्रा ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे गर्व है कि मैं ग्वालियर का हूं. ग्वालियर में थिएटर परंपरा की विरासत है. मेरे जैसे व्यक्ति ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का सपना देखा और उसे पूरा किया, तो आप भी पूरा कर सकते हैं. सिनेमा की उम्र मुश्किल से 125 साल होगी, जब एडिसन ने लेंस का आविष्कार किया. लेकिन थिएटर की बात करें तो 2 हजार साल पहले हमारे यहां नाट्य शास्त्र लिखा गया. जिस चीज पर शास्त्र लिखा जा रहा है मतलब उसकी उम्र 10 हजार साल पहले की होगी. आप इसी बात से सोचिए कि नाट्य कितना पुराना है.
मानसिंह विश्वविद्यालय के लिए 50 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ राजा मान सिंह विश्वविद्यालय जो संगीत के मामले में बड़ा नाम है. बैजू बावरा और तानसेन का नाम यहां से जुड़ा है. एमओयू साइन हुआ है. मान सिंह विश्वविद्यालय के लिए राज्य सरकार 50 करोड़ की राशि देगी, जिससे यहां एक स्थाई भवन बनेगा.
ये भी पढे़ं: MP News: उज्जैन में बाबा महाकाल के VIP दर्शन होंगे बंद! हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
