Vistaar NEWS

MP: शिवपुरी में शादी के 18 घंटे बाद रिश्ता टूटा, यादव जाति की लड़की होने पर दूल्हे ने साथ रखने से इनकार किया

The relationship was broken 18 hours after the marriage in the temple because the girl belonged to the Yadav caste.

मंदिर में हुई शादी के 18 घंटे बाद लड़की के यादव जाति का होने के कारण रिश्ता टूट गया.

Input- कपिल मिश्रा

Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में युवती की शादी के 18 घंटे बाद रिश्ता टूट गया. दूल्हे को जब पता चला कि लड़की की जाति यादव है तो उसने साथ रखने से इनकार कर दिया. शादी उत्तर प्रदेश के झांसी के युवक से तय हुई थी. दूल्हे पक्ष का आरोप है कि युवती की जाति छिपाई गई थी. वहीं रिश्ता टूटने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और आपसी सहमति के बाद रिश्ता खत्म कर दिया गया.

‘शादी से पहले लोधी जाति बताया था’

शिवपुरी जिले की करैरा तहसील की रहने वाली एक युवती की शादी UP के झांसी जिले के रहने वाले धर्मेंद्र राजपूत (28) से हुई थी. 27 मई को झांसी के बड़ी माता मंदिर बसाई में दोनों ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाकर शादी की थी. लेकिन शादी के 18 घंटे बाद लड़के ने लड़की को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया. धर्मेंद्र का आरोप है कि शादी के पहले लड़की के भाई ने अपनी जाति लोधी बताई थी लेकिन वो यादव जाति के हैं.

50 हजार रुपये के लिए करा दी गलत शादी

जानकारी के मुताबिक झांसी जिले के बसाई गांव में रहने वाला धर्मेंद्र राजपूत खेती करता है. उसके पिता शगुन राजपूत ने बताया कि बेटे की शादी नहीं हो पा रही थी. गांव के ही एक परिचित युवक ने बताया कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा में लोधी समाज की एक लड़की है. बातचीत के बाद युवक लड़की के भाई को अपने साथ लेकर आया और लड़की के भाई ने शादी के बदले शगुन से 50 हजार रुपए की मांग की. बेटे की शादी के लिए मजबूर होकर शगुन ने 20 हजार रुपए एडवांस में दे दिए थे.

ये भी पढ़ें: Golden House: इंदौर में कारोबारी का आलीशान ‘गोल्डेन हाउस’, वॉश बेसिन से लेकर बिजली के सॉकेट भी सोने के बनवाए

मंदिर में कराई शादी, बाद में हुआ जाति का खुलासा

धर्मेंद्र के पिता शगुन राजपूत ने बताया कि लड़की का भाई खुद को लोधी समाज का बता रहा था. जब आधार कार्ड मांगा गया, तो उसने बहाना बनाया कि वह खो गया है. चूंकि शादी में गांव का ही एक युवक शामिल था, इसलिए लड़की के भाई की बात मान ली गई. इसके बाद 27 जून को युवती को झांसी जिले के बड़ी माता मंदिर, बसाई लाया गया. यहां युवक धर्मेंद्र और युवती ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई और फिर सात फेरे लेकर विवाह किया.

शराब के नशे में भाई ने बताया– हम यादव हैं

दूल्हे के पिता शगुन के मुताबिक, ‘शादी के तुरंत बाद युवती का भाई 50 हजार रुपए की मांग करने लगा, जिससे विवाद हुआ. इसी बीच लड़की के भाई ने शराब के नशे में उसने स्वीकार किया कि वे लोग लोधी नहीं, यादव हैं. जब विरोध हुआ तो युवती का भाई मौके से भाग गया.

दुल्हन को लेकर धर्मेंद्र अपने घर गया, लेकिन वहां युवती ने खाना-पीना छोड़ दिया. फिर 28 जून को धर्मेंद्र युवती को लेकर थाने पहुंचा. वहां लड़की के भाई को भी बुलाया गया और दोनों पक्षों की आपसी सहमति से रिश्ता समाप्त कर दिया गया।

पुलिस ने कहा– मामला आपसी सहमति से निपटा

रक्सा थाने के प्रभारी राहुल राठौर ने बताया कि दोनों पक्ष शादी तोड़ने की बात को लेकर थाने आए थे, लेकिन उन्हें कोर्ट के जरिए कार्रवाई करने की सलाह दी गई. किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है. आपसी सहमति से उन्होंने रिश्ता खत्म कर लिया.


Exit mobile version