Republic Day 2026 Live: आज देशभर में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. राज्य के अलग-अलग शहरों में रिपब्लिक डे के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. राज्यपाल मंगुभाई पटेल तिरंगा फहराएंगे. सुरक्षाबलों की सलामी ग्रहण करेंगे. इसके साथ विभागों और कला एवं संस्कृति को समेटे हुए प्रदर्शनी निकाली जाएगी.
उज्जैन के कार्तिक मैदान में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में कार्तिक मेला मैदान, उज्जैन में आयोजित ‘गणतंत्र दिवस समारोह’
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 26, 2026
#ujjain #republicday@DrMohanYadav51https://t.co/MymnikMOuy
पन्ना: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के स्थानीय परेड ग्राउंड में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं आयुष मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली.
छिंदवाड़ा: पीडब्ल्यूडी मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. झंडा वंदन कर परेड की सलामी ली. मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर हरेंद्र नारायण सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे. गणतंत्र दिवस पर स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी एवं जिला प्रशासन की तरफ से मप्र शासन की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की झांकी निकाली गई.
इंदौर: 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कांग्रेस जिला कार्यालय में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने फहराया तिरंगा.
रीवा: पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने एसएएफ मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. कैबिनेट मंत्री ने सलामी ली. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का सम्मान किया.
LIVE | गणतंत्र दिवस समारोह, रीवा | Republic Day 2026 https://t.co/Wfc4MlxbGx
— Prahlad Singh Patel ( वृक्ष से जल, जल से जीवन) (@prahladspatel) January 26, 2026
ग्वालियर: SAF मैदान में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. सांसद भारत सिंह कुशवाह और MLA साहब सिंह गुर्जर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री तिरंगा फहराकर सलामी ली और शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भोपाल स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में तिरंगा फहराया.
आज 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोपाल स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में तिरंगा फहराकर राष्ट्रध्वज को नमन किया।
— Hemant Khandelwal (@Hkhandelwal1964) January 26, 2026
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस हमें लोकतंत्र, संविधान और राष्ट्र की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों… pic.twitter.com/Tudy3fSwj5
सीएम मोहन यादव ने 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी
आप सभी को 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं। यह दिवस संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और एकता के प्रति निष्ठा का स्मरण कराता है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 26, 2026
आइए, समृद्ध, सशक्त और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण का संकल्प लें और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।#republicday pic.twitter.com/vceX72OAva
