Vistaar NEWS

Republic Day 2026 Live: उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने फहराया तिरंगा, शहीदों को दी विनम्र श्रद्धांजलि

CM MOHAN YADAV REPUBLIC DAY 2026 UJJAIN

उज्जैन: सीएम मोहन यादव ने ध्वजारोहण कर सलामी ली

Republic Day 2026 Live: आज देशभर में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. राज्य के अलग-अलग शहरों में रिपब्लिक डे के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. राज्यपाल मंगुभाई पटेल तिरंगा फहराएंगे. सुरक्षाबलों की सलामी ग्रहण करेंगे. इसके साथ विभागों और कला एवं संस्कृति को समेटे हुए प्रदर्शनी निकाली जाएगी.

विनय कुशवाहा

उज्जैन के कार्तिक मैदान में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

विनय कुशवाहा

पन्ना: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के स्थानीय परेड ग्राउंड में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं आयुष मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली.

विनय कुशवाहा

छिंदवाड़ा: पीडब्ल्यूडी मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. झंडा वंदन कर परेड की सलामी ली. मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर हरेंद्र नारायण सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे. गणतंत्र दिवस पर स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी एवं जिला प्रशासन की तरफ से मप्र शासन की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की झांकी निकाली गई.

विनय कुशवाहा

इंदौर: 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कांग्रेस जिला कार्यालय में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने फहराया तिरंगा.

विनय कुशवाहा

रीवा: पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने एसएएफ मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. कैबिनेट मंत्री ने सलामी ली. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का सम्मान किया.

विनय कुशवाहा

ग्वालियर: SAF मैदान में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. सांसद भारत सिंह कुशवाह और MLA साहब सिंह गुर्जर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

विनय कुशवाहा

सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री तिरंगा फहराकर सलामी ली और शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी.

विनय कुशवाहा

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भोपाल स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में तिरंगा फहराया.

विनय कुशवाहा

सीएम मोहन यादव ने 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी

Exit mobile version