Vistaar NEWS

Republic Day 2026: ग्वालियर में तैयार किए जाते हैं राष्ट्रीय ध्वज, 20 राज्यों में फहराया जाता हैं तिरंगा

Republic Day 2026 north India national flag tiranga prepared only in Gwalior

ग्वालियर में तैयार किए जाते हैं राष्ट्रीय ध्वज

Republic Day 2026: हमारे देश की आन-बान-शान तिरंगा जब लहराता है तो हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, लेकिन आपको पता है कि ये तिरंगा कहां और कैसे बनाए जाते हैं. उत्तर भारत में ग्वालियर एकमात्र जगह है, जहां राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण होता है. यहां तैयार होने वाले राष्ट्रीय ध्वज देश के कोने-कोने तक जाते हैं और संसद, लाल किला, दूतावास जैसी इमारतों पर फहराए जाते हैं. अबकी बार गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर के कोने-कोने से लगभग 20 हजार राष्ट्रीय ध्वज बनाने का आर्डर आएं हुए है. जिनमें से लगभग 80 लाख रुपए की राष्ट्रीय ध्वज भेजे जा चुके हैं.

मध्य भारत खादी संघ तिरंगे तैयार करता है

ग्वालियर में राष्ट्रीय ध्वज कैसे तैयार किए जाते हैं?

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर MP की जेलों से रिहा किए जाएंगे 87 कैदी, जीवनयापन के लिए जेल में ही दी गई ट्रेनिंग

इस बार 1 करोड़ के राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री

Exit mobile version