Bhopal News: भोपाल के वार्ड 52 की पार्षद शीला पाटीदार के खिलाफ रहवासियों ने नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर “लापता पार्षद” के पोस्टर जारी कर दिए. रहवासियों का कहना है कि शपथ ग्रहण के बाद से पार्षद इलाके में नजर नहीं आईं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कॉलोनी में जाम, उखड़ी सड़कों और टूटी पुलिया जैसी समस्याएं बनी हुई हैं. मेडिकल इमरजेंसी के समय हालात और बिगड़ जाते हैं. इन्हीं समस्याओं से परेशान होकर लोगों ने पार्षद की गुमशुदगी का पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया.
पार्षद ने दिया आश्वासन
पोस्टर वायरल होने पर पार्षद शीला पाटीदार ने रहवासियों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान जल्द कराया जाएगा. इसके बाद रहवासियों ने पोस्टर हटा दिए. पार्षद ने सफाई देते हुए कहा कि वार्ड कार्यालय कॉलोनी से मात्र 1 मिनट की दूरी पर है, लेकिन न तो कोई उनसे मिलने आया और न ही किसी ने औपचारिक शिकायत की. उन्होंने बताया कि 3 करोड़ की लागत से रोहित नगर से डीके देवस्थली तक सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
नराज लोगों ने पार्षद को पीटा था
भोपाल में पहले भी पार्षद के खिलाफ नाराज़गी के मामले सामने आ चुके हैं. पिछले साल बीजेपी पार्षद अरविंद वर्मा को महिलाओं ने मार्केट में वसूली करने के आरोप में सबके सामने पीटा था. महिलाओं का आरोप था कि पार्षद हॉकर्स कॉर्नर में दुकानों से अवैध वसूली करता है और सभी महिलाओं को बुरी नज़र से देखता है.
