MP News: मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव गृह जे एन कंसोटिया इसी महीने अपना कार्यकाल पूरा कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनके सेवानिवृत्त होने पर 1994 बैच के दो अफसर दीपावली रस्तोगी और शिवशेखर शुक्ला को वेतनमान में पदोन्नति कर अपर मुख्य सचिव बनाना है. यदि अनुराग जैन को 6 महीने का एक्सटेंशन मिलता है तो शुक्ला को फिलहाल 6 महीने तक अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर प्रमोशन नहीं मिल पाएगा.
रिटायर होने पर केवल एक पद रिक्त होगा
मध्य प्रदेश में 1989 बैच के मुख्य सचिव अनुराग जैन और जेएन कंसोटिया इसी महीने रिटायर होने जा रहे हैं, यदि यह दोनों साथ में रिटायर होते हैं तो पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव दीपावली रस्तोगी और पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव सिर्फ शिवशेखर शुक्ला को अतिरिक्त मुख्य सचिव बनना तय है. यदि मुख्य सचिव अनुराग जैन को 6 महीने का एक्सटेंशन मिलता है, तो ऐसे में सिर्फ शिवशेखर शुक्ला का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनना खटाई में पड़ सकता है. क्योंकि मुख्य सचिव वेतनमान कैडर के और एक्स कैडर मिलाकर कुल 14 पद हैं और सभी अधिकारी पदस्थ हैं. ऐसे में कंसोटिया के रिटायर होने पर केवल एक पद रिक्त होगा और जिसके चलते एक ही अधिकारी मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नति होंगे.
प्रमोशन के लिए निकल सकता है हल
प्रदेश में कई बार ऐसे अवसर आए हैं कि मुख्य सचिव को एक्सटेंशन मिलने पर पद की कमी के कारण इस कतार में आने वाले प्रमुख सचिव मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नति नहीं हो पाए थे. ऐसे में कैबिनेट में उतनी अवधि के लिए मुख्य सचिव वेतन मांग के एक पद की अस्थाई स्वीकृति लेकर कतार में शामिल अफसर को पदोन्नति कर दिया जाता है. यदि एक्सटेंशन हुआ तो इस प्रक्रिया से सिर्फ शेखर शुक्ला को प्रमोशन देकर सीएस वेतनमान दिया जा सकेगा.
एक्सटेंशन पर सबसे ज्यादा उम्मीद
अनुराग जैन को एक्सटेंशन मिलेगा या नहीं या मिलता है तो कितने समय के लिए मिलेगा. इसे लेकर प्रशासनिक विभागों में चर्चाएं जोरों पर है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के दिल्ली दौरे को जोड़कर देखा जा रहा है. अनुराग जैन इस महीने के अंत में रिटायर होने जा रहे हैं. अभी तक जो रुझान हैं उसके मुताबिक मुख्य सचिव रहे कई अफसर को एक्सटेंशन मिला है. जिसके चलते अनुराग जैन की भी संभावनाएं बढ़ गई है. साथ ही जिस तरह से अनुराग जैन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मध्य प्रदेश में सीधे चीफ सेक्रेटरी के पद पर लौटे थे. उसके बाद इस बात की संभावना बढ़ रही है कि उन्हें कम से कम 6 महीने का एक्सटेंशन तो जरूर मिलेगा.
यह भी पढ़ें:DA Hike News: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले बढ़ेगा महंगाई भत्ता! जल्द हो सकता है ऐलान
भारत सरकार में कई अहम पदों पर रहे
इसके पीछे केंद्र सरकार की उनकी स्वच्छ और कर्मठ छवि भी उनका सहयोग कर रही है. भारत सरकार में वह कई अहम पदों पर रहे हैं. इसी के चलते ऐन वक्त पर मध्य प्रदेश का मुख्य सचिव बना कर दिल्ली से भेजा गया था. अभी तक का उनका मुख्य सचिव का कार्यकाल भी बेहतर रहा है. इसलिए इस बात की संभावनाएं बढ़ जाती है कि उनको एक्सटेंशन मिलना तय है लेकिन इसे लेकर संचय बरकरार है और अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है. इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि मध्य प्रदेश सरकार ने भारत सरकार के उनके एक्सटेंशन के लिए कोई प्रस्ताव भेजा है या फिर नहीं.
