Vistaar NEWS

Rewa News: रीवा में बकायेदारों के ऊपर सख्त हुआ प्रशासन, कर दी बड़ी कार्रवाई

Rewa Municipal Corporation Seizure Action

रीवा में बकायादारो के ऊपर हुआ कार्यवाई

Rewa News: बकायेदारों को लेकर रीवा जिला इन दिनों बेहद चर्चा में है, क्योंकि अक्सर बकायेदार संपत्ति का कर्ज लेकर उसको चुकाने में कई बहाने बनाते हैं. इसलिए नगर निगम रीवा ने संपत्तिकर वसूली को लेकर अब सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है. निगम आयुक्त के निर्देशानुसार, बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अंतिम सूचना के बाद भी भुगतान नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई न केवल निगम के इतिहास में एक कड़ा संदेश मानी जा रही है, बल्कि करदाताओं में भी इसका असर साफ दिखाई दिया.

नगर निगम टीम कुर्की कार्रवाई के लिए पहुंची

संपत्तिकर वसूली अभियान के तहत नगर निगम की राजस्व टीम गुरुवार को जोन क्रमांक 03 के अंतर्गत पांच स्थानों पर कुर्की की कार्रवाई के लिए पहुंची. इस दौरान एक बकायेदार की चल संपत्ति जब्त की गई, जबकि शेष चार बकायेदारों ने मौके पर ही बकाया संपत्तिकर जमा कर दिया. इस कार्रवाई से नगर निगम को बड़ी राशि तत्काल कोष में प्राप्त हुई.

अभियान के समय ये अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे

कुर्की की यह कार्रवाई राजस्व दल, अतिक्रमण विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा संपन्न की गई. अभियान के दौरान नगर निगम उपायुक्त, राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, अतिक्रमण प्रभारी, उपराजस्व निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे, जिससे कार्रवाई शांतिपूर्ण और प्रभावी ढंग से संपन्न हुई.

ये भी पढ़ें- MP News: CM के निर्देश के बाद PWD ईएनसी ने किया निरीक्षण, नदारद मिले 4 अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस दिया

कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद हुई कुर्की

नगर निगम की तरफ से बताया गया कि मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम, 1956 के प्रावधानों के तहत बकायेदारों को बार-बार सूचना दी गई थी. धारा 173 के अंतर्गत देयक धारा 174 के अंतर्गत मांग-पत्र तथा अंतिम सूचना पत्र जारी किए जाने के बावजूद न तो भुगतान किया गया और न ही किसी प्रकार की आपत्ति या धारा 184 के अंतर्गत अपील दायर की गई. निर्धारित समय-सीमा समाप्त होने के बाद ही कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई गई. जब टीम ने दविस दी तो वसूली करते हुए जो तस्वीर सामने आई उनको देखकर लोग चौंक गए.

Exit mobile version