Vistaar NEWS

रीवा में पैदा हुआ ‘एलियन बेबी’! बच्चे को देखकर डॉक्टर भी हैरान, जानें क्या है मामला

A deformed child was born in Rewa

रीवा में विकृत बच्चे का हुआ जन्म

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के ढखरा गांव में एक गर्भवती महिला ने विकृत बच्चे को जन्म दिया है. उसके शरीर के कई अंग ठीक से विकसित नहीं हैं. बच्चे की हालत देखकर परिजन और डॉक्टर हैरान रह गए. ढखरा गांव की निवासी प्रियंका सिंह को प्रसव पीड़ा के बाद सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. बुधवार यानी 23 जुलाई की सुबह उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया.

’10 हजार में से एक बच्चा ऐसा होता है’

जन्म के बाद बच्चे के दोनों आंख बंद थीं. एक कान, एक हाथ और एक पैर पूरे नहीं है और त्वचा मोटी और फटी हुई थी. बच्चे की नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे तुरंत संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल बच्चा गहन चिकित्सा इकाई में डॉक्टर्स की निगरानी में है. बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. चिकित्सक का कहना है कि 10 हजार में एक केस ऐसा आता है, जिसमें विकृत बच्चा पैदा होता है.

दो महीने पहले ही हुई डिलीवरी

प्रियंका की परिजन शांति देवी ने बताया कि हम लगातार चेकअप करवा रहे थे. चाकघाट के अलावा गांव की नर्स और आशा कार्यकर्ता उसकी जांच कर रही थी. दो बार अल्ट्रासाउंड भी कराया था, जिसमें डॉक्टरों ने नॉर्मल रिपोर्ट होने की जानकारी दी थी. डॉक्टरों ने दो माह बाद डिलीवरी होने की जानकारी दी थी, लेकिन आज ही डिलीवरी हो गई.

‘बिना परामर्श दवा लेने से बच्चा का विकास रुकता है’

बच्चों के मामले में एक्सपर्ट डॉक्टर निकिता सेन बताती हैं कि बच्चे का विकास कई कारणों से रुक जाता है. डिलीवरी के दौरान कई बार विकृत बच्चा पैदा हो सकता है. गर्भधारण के 18 से 55 दिन का जो पीरियड होता है, उसमें ऑकेजेनिसस होते हैं. ऐसे समय में अगर महिला ने बिना चिकित्सक के परामर्श के कोई दवा लेली तो बच्चे का विकास रुक जाता है और विकृत बच्चा पैदा होने की आशंका बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव भोपाल के अचारपुरा में 5 इंडस्ट्रियल यूनिट्स की रखेंगे आधारशिला, 1500 युवाओं को मिलेगा रोजगार

डॉक्टर ने आगे कहा कि अक्सर एक्सपोजर होने और मां की उम्र ज्यादा होने से भी विकृत बच्चे पैदा होते हैं. इसके लिए गर्भ के चौथे महीने में सोनोग्राफी कराई जाती है, जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे का विकास पता चल जाता है. गर्भधारण के समय कोई दवाई बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए. कई ऐसी दवाइयां जो गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंचाती है.

Exit mobile version