Vistaar NEWS

MP News: रीवा कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर कराया गया खाली, बम स्क्वॉड कर रही सर्चिंग

Rewa court receives bomb threat; bomb squad team conducting search.

रीवा कोर्ट

MP News: रीवा जिला कोर्ट में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, जब न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया है. पुलिस और बम स्क्वॉड टीम न्यायालय परिसर की जांच कर रही है.

दोपहर 2.35 बजे कोर्ट खाली कराया गया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रीवा जिला अदालत में बम की खबर ईमेल से मिली. इस मेल में परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि मेल हिंदी में लिखा हुआ है. इसके साथ ही कई गंभीर बात भी लिखी हुई हैं. इसके साथ ही तमिलनाडु में साल 1979 के नेशनल डिफेंस और टेरिरिज्म से जुड़े लॉ का जिक्र भी किया गया है. मेल से मिली धमकी बाद न्यायालय परिसर को दोपहर 2.35 बजे खाली करा लिया गया.

अलर्ट मोड पर आईं सुरक्षा एजेंसियां

रीवा कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गए हैं. न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसके साथ ही वकील, जज और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. वहीं कोर्ट बिल्डिंग की बारीकी से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ‘फाइव-डे वर्किंग चाहिए तो…’, सीएम मोहन यादव हुए सख्त, सरकारी कर्मचारियों को दी नसीहत

सुरक्षा एजेंसियां धमकी भेजने वाले ईमेल का सोर्स तलाश रही है. इस काम के लिए साइबर सेल को लगाया है. मेल किसने भेजा, कहां से आया? इसकी जांच की जा रही.

Exit mobile version