Vistaar NEWS

Rewa News: रीवा में युवक की 12 इंच लंबी चोटी उखाड़ी, पेट्रोल चोरी के शक में की मारपीट, शिखा लेकर थाने पहुंचा पीड़ित

Rewa News

पीड़ित चोटी लेकर लेकर थाने पहुंचा

Rewa News: रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मझीगवां गांव मे चोरी के शक में एक युवक के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है. आरोप है कि पेट्रोल चोरी के शक में 23 वर्षीय रोहित यादव के साथ मारपीट की गई और उसकी पहचान व आस्था से जुड़ी 12 इंच लंबी चोटी जबरन उखाड़ दी गई.

शक होने पर शारीरिक प्रताड़ना दी गई

पीड़ित रोहित यादव ने बताया कि गांव के ही दीपक पांडे ने बिना किसी ठोस सबूत के उस पर चोरी का आरोप लगाया. शक के आधार पर उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी गई और उसकी चोटी उखाड़ दी गई. रोहित ने घटना का प्रमाण अपने हाथ में उखड़ी हुई चोटी लेकर लोगों के सामने रखा.

नशे में था आरोपी

रोहित यादव ने आरोप लगाया कि आरोपी अक्सर नशे की हालत में रहता है और उसकी प्रवृत्ति आपराधिक है. रोहित ने कहा कि मारपीट और चोटी उखाड़े जाने से उन्हें गंभीर मानसिक आघात लगा है. रोहित ने कहा कि यदि चोरी के शक पर कानून को हाथ में लेने की घटनाएं जारी रहीं, तो आम लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: एमपी में ‘बर्फीली’ ठंड का प्रकोप, नौगांव में पारा 1 डिग्री पहुंचा, 4 शहरों में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और बर्बरता का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूरे गांव और आसपास के इलाकों में तनाव और दहशत का माहौल बन गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक कोई पुलिस के अधिकारियों द्वारा बयान जारी नहीं किया गया है.

Exit mobile version