Vistaar NEWS

रीवा में गृह मंत्री अमित शाह ‘कृषक सम्मेलन’ में शामिल हुए, बोले- प्राकृतिक खेती से छोटे किसानों को फायदा

Rewa: Home Minister Amit Shah participated in krishak sammelan

रीवा: कृषक सम्मेलन में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah Rewa Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार (25 दिसंबर) को रीवा दौरे पर थे. ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश’ के तहत आयोजित कृषक सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने बसामन मामा गौ अभ्यारण्य और प्राकृतिक खेती प्रकल्प का निरीक्षण भी किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती से छोटे किसानों का फायदा होगा. ये जीवन के लिए औषधि की तरह है. इससे उत्पादन क्षमता बढ़ती है और कई रोगों से मुक्ति मिलती है.

पूर्व प्रधानमंत्री का रीवा से संबंध बताया

गृह मंत्री ने कहा कि रीवा क्षेत्र अटल जी के बहुत प्रिय क्षेत्रों में से एक रहा करता था. जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने तो उनके वाहन चालक यहीं (रीवा) के वीर बहादुर सिंह थे. तब अटल जी बघेली में ही वीर बहादुर सिंह जी से बात किया करते थे. अटल जी ने ना केवल भारतीय जनता पार्टी बल्कि अपने सार्वजनिक जीवन में शुचिता को विशेष महत्व दिया. इसके साथ-साथ पारदर्शिता को भी महत्व दिया. वे अपने कर्मों के कारण ऐसे नेता की श्रेणी में आ गए, जिन्होंने जो कहा वो करके दिखाया. बहुत कम लोग ऐसे हैं जिनका व्यक्तिव्य और जीवन एक जैसा होता है.

उन्होंने आगे कहा कि रीवा शनै: शनै: विकास क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट रीवा में है. रीवा से जबलपुर और प्रयागराज चार मार्गीय सड़कों का निर्माण हुआ है. मैंने यहां (रीवा एयरपोर्ट) पर विमान से उतरते हुए पूछा कि यहां देर हुई तो जा सकते हैं क्या? इस सवाल पर उन्होंने रीवा के हवाई अड्डे से 24 घंटे उड़ान भरी जा सकती है. अनेक चीजें हैं जो बताने लायक हैं. उपमुख्यमंत्री साहब मिलने आए थे उन्होंने कहा था कि हमारे बसामन मामा गौ वंश विहार देखने लायक प्रकल्प है. इस पर मैंने कहा था कि मैं जब भी मध्य प्रदेश आऊंगा रीवा जरूर आऊंगा.

ये भी पढ़ें: MP News: खुद के जिंदा होने का सबूत देने कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान, कलेक्टर से कहा- कहिए तो मरकर दिखा दूं

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और सांसद जनार्दन मिश्रा समेत कई जनप्रतिनिधि और मंत्री-नेता मौजूद रहे.

Exit mobile version