Vistaar NEWS

पत्नी की हत्या कर जमीन में दफनाया, ऊपर जमा किया कचरा… 9 महीने बाद गिरफ्तार हुआ ‘कातिल’ पति

Bhojpuri Actor Dilip Sahu Arrest

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर 9 महीने से फरार चल रहे आरोपी पति देवमुनि मांझी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने अपनी पत्नी रामवती मांझी को जहर देकर मार डाला था और शव को खेत में गाड़कर अपनी बेटी के साथ फरार हो गया था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था और लगातार उसकी तलाश कर रही थी.

पूरे मामले का हुआ खुलासा

SDOP उदित मिश्रा ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोहागी पुलिस ने 59 वर्षीय आरोपी देवमुनि मांझी को घूरपुर, जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है. त्योंथर के जेल रोड पर खेत में रहने वाली रामवती मांझी अपने पति देवमुनि और बेटी के साथ सब्जी की खेती करती थी. 11 अक्टूबर 2024 को रामवती का बेटा अभिलाष मांझी खेत पर पहुंचा तो उसकी मां गायब थी. बेटी ने बताया कि पिता उसे इलाहाबाद छोड़ आए हैं. अभिलाष ने कई दिनों तक मां की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

खेत में गड्ढे से मिला शव

अभिलाष ने सोहागी थाने में मां के लापता होने की शिकायत दर्ज की. अगले दिन पुलिस ने खेत में नाले के पास गड्ढे से रामवती के शव को बरामद किया है. जांच में पता चला कि देवमुनि ने पत्नी को जहर देकर मार डाला और शव को गड्ढे में दफना दिया. उसने सब्जी की फसल को ट्रैक्टर से जोतकर कचरे से गड्ढे को ढक दिया था. इसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर फरार हो गया था. DIG रीवा जोन ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

ये भी पढ़ें- सावन के पहले सोमवार पर भोलेनाथ को जरूर अर्पित करें ये फूल, जानें शिव पूजा की आसान विधि

आरोपी ने कबूला जुर्म

पुलिस पूछताछ में देवमुनि ने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने बताया कि हत्या के बाद शव को खेत में नाले के पास दफनाया और सबूत छिपाने के लिए खेत को ट्रैक्टर से जोता. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना में इस्तेमाल ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है.

पुलिस की कार्रवाई

SDOP उदित मिश्रा ने कहा कि 9 महीने की तलाश के बाद आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया. पुलिस ने मामले की गहन जांच की और सभी सबूतों के आधार पर कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें- हरदा में बवाल: करणी सेना पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, वाटर कैनन चलाकर 24 घंटे बाद बंद कराया धरना, जानें पूरा मामला

Exit mobile version