Vistaar NEWS

रीवा IG की पुलिसकर्मियों को वॉर्निंग, बोले- ‘मेरे पास पूरी लिस्ट,नशे के धंधे में संलिप्तता मिली तो अपने हश्र के जिम्मेदार खुद होंगे…’

rewa_ig_operation_prahar

रीवा में ऑपरेशन प्रहार 2.0

Rewa IG News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा समेत अलग-अलग जिलों में जहरीली कफ सिरप से 26 बच्चों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक के लिए सख्त कदम उठाए हैं. रीवा जिले में भी लगातार नशीली दवाओं की बिक्री को रोकने के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाईयां की जा रही हैं. इस बीच रीवा जोन IG गौरव राजपूत ने ‘ऑपरेशन प्रहार 2.0’ की शुरुआत की है. साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को वॉर्निंग भी दी है. उन्होंने कहा कि नशे के धंधे में संलिप्तता मिली तो पुलिसकर्मी अपने हश्र के जिम्मेदार खुद होंगे.

‘ऑपरेशन प्रहार 2.0’ की शुरुआत

रीवा में शुरू किए गए ‘ऑपरेशन प्रहार 2.0’ का उद्देश्य नशे के खिलाफ कार्रवाई करना है. साथ ही नशा कारोबार से जुड़े हर आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उसे जेल भेजना है. IG गौरव राजपूत ने कहा कि जिले में लगातार पुलिस नशे के विरुद्ध करवाई कर रही है. इसे और प्रभावी बनाने ऑपरेशन प्रहार 2.0 शुरू किया गया है. प्रयास, परिश्रम और तंत्र से पुलिस काम करेगी. नशे के व्यापार में जुड़े हुए क्रेता, विक्रेता व संरक्षक किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. ऑपरेशन 2.0 का उद्देश्य नशे का पूरी तरह से खत्मा करना है.

पुलिसकर्मियों को वॉर्निंग

इस दौरान IG गौरव राजपूत ने नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों को भी कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा- ‘हर जगह नशीली सिरप की शीशियां मिलने पर थाना प्रभारी अनजान नहीं रह सकते. हर जगह कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो तालाब को गंदा करने का काम करते हैं. पिछले चार महीनों में हमने ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ली है. मैं नहीं चाहता कि मैं उस सूची में आगे बढूं. उस पर अपनी प्रतिक्रिया दूं, जिससे आपको शर्मिंदा होना पड़े.’

‘अपने हश्र के जवाबदार खुद होंगे…’

उन्होंने आगे कहा- ‘जो लोग इस तरह की गतिविधियों में लिप्त हैं. वो समय रहते सुधर जाएं. नहीं तो इस अभियान के शुरू होने के 15 दिन बाद वो अपने हश्र के जवाबदार खुद होंगे. ऐसे लोगों का जो होगा सो होगा, लेकिन मुझे बड़ा दुख होगा कि उनके परिवार को लज्जा का हार पहनकर समाज के पास जाना पड़ेगा.’

ये भी पढ़ें- MP Police Constable Exam: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बता दें कि रीवा जिले में कई जगहों पर नशीली दवाइयां पाई गई हैं. जिले में जगह-जगह पर नशीली कफ सिरप (कोरेक्स) का अवैध कारोबार हो रहा है. इस बिक्री ने पुलिस पर भी बड़ा सवाल खड़ा किया है, जिसके बाद अब इस दवाई की बिक्री पर लगाम कसने के लिए यह ऑपरेशन शुरू किया गया है.

Exit mobile version