Vistaar NEWS

Rewa Indore Flight: आज से रीवा-इंदौर की डेली फ्लाइट, अब 12 देशों का सफर होगा आसान

MP News, Rewa Airport

रीवा एयरपोर्ट (फाइल फोटो)

Rewa Indore Flight: रीवा से इंदौर की यात्रा अब और आसान, आरामदायक और तेज होने वाली है. रीवा और इंदौर के बीच सोमवार (22 दिसंबर) से सीधी और नियमित विमान सेवा शुरू होने जा रही है. सीएम मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शुभारंभ सत्र में जुड़ेंगे और फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

100 फीसदी बुकिंग हुई

रीवा-इंदौर फ्लाइट के लिए हवाई यात्रियों के बीच उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले दिन यानी 22 दिसंबर को रवाना होने वाली फ्लाइट की सभी सीटों की बुकिंग हो गई है. इसके साथ ही आगामी उड़ानों के लिए भी आधे से अधिक सीटों के लिए बुकिंग हो चुकी है. रीवा से इंदौर के अंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन के लिए एक ट्रेन चलती है जो लगभग 15 घंटे का समय लेती है, लेकिन इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद समय घटकर 1.45 घंटे हो जाएगा.

रीवा-इंदौर फ्लाइट का किराया 4700 रुपये

इंदौर के देवी अहिल्याबाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट रीवा के लिए सुबह 11.30 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.15 बजे पहुंचेगी. वहीं, दोपहर 1.35 बजे फ्लाइट रीवा से रवाना होगी और दोपहर 3.25 बजे इंदौर पहुंचेगी. रीवा-इंदौर फ्लाइट का बेसिक किराया 4700 रुपये रखा गया है.

12 देशों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ेगी

रीवा एयरपोर्ट से यूपी के प्रयागराज और मिर्जापुर से भी यात्री यात्रा कर रहे हैं. रीवा-इंदौर फ्लाइट शुरू होने के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने के दरवाजे खुल गए हैं. दूसरे देशों की फ्लाइट से कनेक्ट किया जाएगा. इंदौर से बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद की डायरेक्ट फ्लाइट है. ये सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं, जहां से कई देशों के लिए फ्लाइट उपलब्ध होती है.

ये भी पढ़ें: ‘नैय्या पार लगा देती हैं…’, लाडली बहनों पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, बोले- अब बहनें राजनीतिक ताकत बन गई हैं

रीवा-इंदौर फ्लाइट से कनेक्टिविटी देने के लिए 12 देशों के लिए बुकिंग शुरू की गई है. इनमें फुकेट (थाईलैंड), रास-अल-खैमाह (संयुक्त अरब अमीरात), एथेंस (ग्रीस), अबू धाबी और शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात), सिंगापुर, हनोई (वियतनाम), बाली (इंडोनेशिया), कराबी (थाईलैंड), एम्सटर्डम (नीदरलैंड), मैनचेस्टर (इंग्लैंड) और कोपेहेगेन (डेनमार्क) शामिल हैं.

Exit mobile version