Rewa News: गड़ारिया मोहल्ले में एक शादी समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब दूल्हे की एक्स गर्लफ्रेंड शादी के मंच पर पहुंच गई. एक्स गर्लफ्रेंड ने वहां जमकर हंगामा किया. घटना तब हुई जब दूल्हा स्टेज पर बैठकर दुल्हन का इंतजार कर रहा था. जैसे ही जयमाल की रस्म शुरू होने वाली थी, दूल्हे की प्रेमिका अचानक स्टेज पर आ गई.
दूल्हे ने किया था शादी का वादा- एक्स गर्लफ्रेंड
एक्स गर्लफ्रेंड ने स्टेज पर पहुंचकर दुल्हन से कहा कि दूल्हे ने उससे शादी का वादा किया था. वह कई सालों से उसके साथ रिश्ते में था. यह सुनकर दुल्हन चौंक गई. मौके पर मौजूद परिजनों में भी हडकंप मच गया. इस घटना से शादी समारोह में बड़ा बवाल हुआ और दूल्हे के परिवार वालों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में बेखौफ बदमाश; बारात में बदमाशों ने 1.50 लाख की लूट को दिया अंजाम, वारदात कैमरे में हुई कैद
बारातियों को बनाया गया बंधक
एक्स गर्लफ्रेंड के हंगामे के बाद, बारातियों को दुल्हन के परिवारवालों ने बंधक बना लिया. दूल्हे को भी रस्सियों से बांधकर थाने भेजा गया. पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्षों की सुनवाई हुई और मामला शांत हुआ. इसके बाद पुलिस की अभिरक्षा में बारातियों को मुक्त किया गया. दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे के पक्ष से वो सारा सामान ले लिया जो उन्हें दिया हुआ था.
दूल्हे ने एक्स गर्लफ्रेंड से की शादी
स्थिति को शांत करने के बाद, दूल्हे ने एक्स गर्लफ्रेंड से किए गए वादे को निभाते हुए शादी कर ली. दोनों ने एक साथ रहने का वादा किया. जहां पहले दुल्हन को बारात लेकर लेने गए थे, वहीं अब दूल्हे के घर प्रेमिका को दुल्हन के रूप में लाया गया और दूल्हे के परिवार ने उसका स्वागत किया.