Vistaar NEWS

Rewa News: चना खाने से दो साल के बच्चे की मौत, श्वास नली में फंसने से हुआ हादसा

A two-year-old child died after eating chickpeas in Rewa

रीवा में दो साल के बच्चे की चना खाने से मौत

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां दो साल के बच्चे की चना खाने से मौत हो गई. डॉक्टर ने बताया कि श्वास नली में चना फंसने से बच्चा सांस नहीं ले पाया. इस वजह से उसकी मौत हो गई. पोस्ट मार्टम करवाया गया है जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है.

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश के रीवा में दो साल के बच्चे की चना खाने से मौत हो गई. मामला बुधवार यानी 19 मार्च का बताया जा रहा है. करीब 4 बजे सेमरा निवासी दो साल के रौनक ने भूख लगने पर चना खाया. चना खाने के कुछ मिनटों बाद ही रौनक अचानक तड़पने लगा. उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उसकी आंख पलट गई. आनन-फानन में परिजनों ने उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल लेकर गए. जहां उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने 2,489 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ, कांग्रेस पर बोले- जब ज्ञान नहीं है तो चुप रहना चाहिए

मृतक के मामा राजा साहू ने बताया कि बच्चे ने आज शाम चना खाया. उसी के बाद से उसकी हालत खराब हो गई. उसके पहले बच्चे को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं थी

‘श्वास नली में चना फंसने से हुई मौत’

डॉक्टर यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि रौनक की मौत श्वास नली में चना फंसने से हुई. उन्होंने बताया कि यह कोई अप्रत्याशित घटना नहीं है. अमूमन ऐसा होता है कि बच्चे चना खाते हैं और जरा सी भी लापरवाही से चना उनकी श्वास नली में फंस जाता है. श्वास नली में चना फंसने से वे सांस नहीं ले पाते हैं. सही समय पर इलाज मिलने से मौत हो जाती है.

Exit mobile version