Tourism Conclave: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव शनिवार को रीवा में टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे. ये कॉन्क्लेव कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में दो दिनों तक आयोजित किया जाएगा. इसका उद्देश्य राज्य में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के साथ–साथ पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटर्स और होटल इंडस्ट्री के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ाना है. इसके साथ ही प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि और विंध्य क्षेत्र की पर्यटन क्षमताओं को पहचानते हुए राज्य में पर्यटन निवेश को बढ़ावा देना है.
वायु सेवा से पर्यटन को विस्तार
टूरिज्म विभाग द्वारा राज्य में संचालित पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की बुकिंग अब IRCTC पोर्टल पर भी संभव होगी. अब तक www.flyola.in के माध्यम से बुकिंग की जा रही थी, लेकिन अब IRCTC जैसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से जुड़ने से सेवाएं और अधिक सहज और सुगम हो सकेंगी. इस वायु सेवा के माध्यम से भोपाल, इंदौर, रीवा, सतना और सिंगरौली जैसे शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़कर पर्यटन की पहुंच को विस्तार दिया जा रहा है.
रीवा में 26-27 जुलाई को आयोजित MADHYA PRADESH REGIONAL TOURISM CONCLAVE से विंध्य के वैभव को मिलेगा नया आयाम। इसमें निवेशक, पर्यटन व्यवसायी, टूर ऑपरेटर्स, होटल इंडस्ट्री के हितधारक सहभागिता करेंगे। pic.twitter.com/4YMbBusr63
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 26, 2025
ग्राम होमस्टे बुकिंग प्लेटफॉर्म का होगा शुभारंभ
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 18 जून को “ग्रामीण रंग, पर्यटन संग” कार्यक्रम के दौरान एमपी पर्यटन विकास निगम (MPSTDC) और पर्यटन बोर्ड (MPTB) के बीच MoU साइन हुआ था. प्रदेश के 61 चयनित पर्यटन ग्रामों के ग्राम होमस्टे अब डिजिटल बुकिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ गए हैं. इससे ग्राम होमस्टे अब MakeMyTrip, Yatra, EaseMyTrip जैसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों (OTA) से भी जुड़ पाएंगे.
ये भी पढ़ें: बीजेपी मुख्यालय में तैनात होंगे मंत्री, हर दिन एक मिनिस्टर को लेनी होगी बैठक, अलग-अलग विषयों पर रखेंगे अपना पक्ष
स्वदेश दर्शन 2.0 की होगी शुरुआत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वदेश दर्शन 2.0 योजना की शुरुआत करेंगे. शहडोल में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (FCI) का उद्घाटन भी करेंगे. यह 15.62 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ है और युवाओं को आतिथ्य सत्कार से जुड़ी ट्रेनिंग एवं रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा.
