Vistaar NEWS

ऋषिकेश नहीं एमपी की इस नदी में उठाइए ‘रिवर राफ्टिंग’ का लुत्फ, जानिए कितना पैसा देना होगा

You can enjoy river rafting on the Betwa River in Orchha.

ओरछा: बेतवा नदी पर रिवर राफ्टिंग

River Rafting In MP: ‘रिवर राफ्टिंग’ का नाम आते ही उत्तराखंड के ऋषिकेश की तस्वीर सामने आती है. जहां देश के साथ-साथ विदेशी पर्यटक रिवर राफ्टिंग के आते हैं. एडवेंचर प्रेमी अपने दोस्तों और पचिरितों के साथ गंगा नदी की लहरों पर रिक्रिएशनल एक्टिविटी करते नजर आते हैं. मध्य प्रदेश में भी इस शानदार खेल का आनंद लिया जा सकता है. बेतवा नदी में ऐतिहासिक विरासत और नेचुअल ब्यूटी को निहारते हुए रिवर राफ्टिंग की जा सकती है.

ओरछा में ‘रिवर राफ्टिंग’ का आनंद

बेतवा नदी एमपी की प्रमुख नदियों में से एक है. रायसेन के कुमरा गांव से निकलने के बाद ये विदिशा से गुजरते हुए यूपी में यमुना नदी में मिल जाती है. यमुना नदी में मिलने से पहले उत्तर प्रदेश की सीमा के पास स्थित निवाड़ी जिले में बेतवा ओरछा से होकर गुजरती है. पथरीली जमीन से गुजरने के कारण बेतवा का पानी उछलता हुआ आगे बढ़ता है. बेतवा नदी में 8 किमी का क्षेत्र है जहां रिवर राफ्टिंग करवाई जाती है. करीब 40 से 45 मिनट तक इस एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ लिया जा सकता है.

‘रिवर राफ्टिंग’ का मिनिमम किराया 1000 रुपये

ऋषिकेश में देश के कोने-कोने से एडवेंचर पसंद करने वाले पर्यटक पहुंचते हैं. इस वजह से यहां सीजनल मौकों पर भीड़ रहती है. इस भीड़ से निजात पाने के लिए ओरछा में ‘रिवर राफ्टिंग’ करना बेहतर विकल्प हो सकता है. बेतवा नदी में ‘रिवर राफ्टिंग’के लिए कई टूर एंड ट्रैवल एजेंसी सुविधा उपलब्ध कराती हैं. इस एडवेंचर एक्टिविटी के लिए ट्रैवल एजेंसियां 1000 रुपये से लेकर 2000 तक वसूलती हैं.

ये भी पढ़ें: चमड़े के खिलौने से लेकर रतलामी सेव, ये हैं एमपी के 8 शानदार GI प्रोडक्ट

ओरछा की शानदार विरासत

ओरछा, राजा राम नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां राजाराम मंदिर है, जहां भगवान राम की पूजा राजा के रूप में होती है. इसके अवाला जहांगीर महल, चतुर्भुज मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर समेत दूसरी ऐतिहासिक और धार्मिक इमारते में बुंदेला स्थापत्य कला का शानदार नमूना देखने को मिलता है. इसके साथ ही आप यहां बुंदेली संस्कृति का अनुभव कर सकते हैं.

Exit mobile version