Vistaar NEWS

Gwalior में अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, हादसे 4 की मौत और 15 से ज्यादा घायल, 31 लोग थे सवार

Road accident in Gwalior, 4 people died and 15 injured

ग्वालियर: भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा लोग घायल

Gwalior News: शनिवार यानी 14 दिसंबर की रात ग्वालियर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 4 लोगों को मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ये हादसा घाटीगांव में आंतरी-तिलावली तिराहा पर हुआ. ट्रैक्टर-ट्रॉली में 31 लोग सवार थे.

अपने गांव केट वापस लौट रहे थे

ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी 31 लोग सहरिया आदिवासी समाज से थे. खो गांव में शतावरी वन औषधि जड़ औषधि खोदने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे. घाटीगांव के केट गांव में लौटने के दौरान एक हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि रास्ते में आए एक जानवर को बचाने के लिए ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और पलट गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: मऊगंज में छात्रावास में सिलेंडर में ब्लास्ट, हादसे में रसोइया समेत 9 बच्चे घायल

घायलों को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का उपचार जारी है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

कलेक्टर और एसपी ने जाना हाल

घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर, एसपी, डीएसपी और एएसपी समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे. यहां पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना. पुलिस ने घटनास्थल की भी जांच की.

ये है मृतकों का नाम

1) फूलवती पत्नी पप्पू आदिवासी उम्र 45 साल निवासी केंट थाना घाटीगांव
2) रामदास आदिवासी उम्र 46 साल निवासी केंट घाटीगांव
3) अरुण पिता रामदास आदिवासी उम्र 14 साल निवासी केंट
4) कस्तूरी बाई पति जंगलिया आदिवासी उम्र 65 साल निवासी केंट

Exit mobile version