Vistaar NEWS

Bhopal में बारिश के बाद बोर्ड ऑफिस चौराहे के पास सड़क धंसी, स्थानीय लोग बोले- भ्रष्टाचार के कारण ये हाल हुआ, Video

Congress spokesperson Abhinav Barelia staged a protest after the road caved in near Board Office Square in Bhopal.

भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे के पास सड़क धंसने से कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बारेलिया ने धरना दिया.

Road collapsed in Bhopal: मध्य प्रदेश में बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सड़क धंसने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मेन रोड पर गड्ढा होने से आने-जाने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. इसी गड्डे के नीचे से सीवेज लाइन गुजरी हुई है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के कारण ये हाल हुआ है.

कांग्रेस नेता ने किया प्रदर्शन

भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सड़क पर लगभग 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया है. बोर्ड ऑफिस चौराहा शहर के व्यस्त इलाकों में से एक है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये गड्ढा आनेजाने वाले लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. हालांकि प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर गड्ढे को कवर कर लिया है. वहीं सड़क धंसने के बाद कांग्रेस प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बारेलिया गड्ढे के पास ही बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अभिनव बारेलिया ने कहा कि भोपाल ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की सड़कों का यही हाल है.

सतना में पुल डूबने के बाद युवक ने तैरकर पार किया

सतना में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिला मुख्यालय के कई क्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं. पुल पूरी तरीके से डूब गए हैं. लोग जान जोखिम में डालकर तैरकर पुल पार कर रहे हैं. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें तीन युवक पुल के पास खड़े हैं और एक युवक जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: MP: जबलपुर में शराब तस्करी करते BJP नेता गिरफ्तार, गाड़ी से 20 पेटी बरामद, बाजार में कीमत 5 लाख

Exit mobile version