MP News: उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर पर पीएचडी स्कॉलर रोहिणी घावरी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि पहले मुझे इमोशनल लेवल पर ब्लैकमेल करने की कोशिश की. इसके बाद यूनाइटेड स्टेट्स (UN) में फर्जी केस करके करियर खत्म करने की कोशिश की. जब मुझे क्लीनचिट मिली तो पॉलिटिकव पॉवर का रौब जताने लगा. उन्होंने आगे बताया कि सांसद ने उनसे कहा कि अब मैं सांसद हूं, जो करते बने कर लो.
‘सुसाइड करने के लिए उकसाया’
रोहिणी घावरी ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि सांसद चंद्रशेखर, उनसे रिश्ते के लिए गिड़गिड़ाते थे. कहते थे कि तुम्हारे बिना जिंदा नहीं रहूंगा, मर जाऊंगा. ये वही इंसान है जो सुसाइड के लिए उकसा रहा था और 2022 में हमारे रिश्ते के लिए गिड़गिड़ा रहा था. उन्होंने आगे कहा कि कहती थी कि मैं सुसाइड कर लूंगी तो वह कहते हैं कि तुम्हारी मौत ऐसे ही होनी है तो यही सही. तुम्हारी मौत पर कोई कंट्रोल नहीं है.
पहले तलाक की हामी, बाद में मुकरे
घावरी ने दावा करते हुए कहा कि पहले सांसद चंद्रशेखर ने अपनी पत्नी से तलाक लेने की बात कही, बाद में इससे मुकर गए. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर ने ये भी कहा था कि उनकी शादी एक समझौता है. ये ब्लैकमेल करके हुई है. लड़की शादी से पहले गर्भवती हो गई और एफआईआर करने जा रही थी. इस वजह से शादी करनी पड़ी. मैं पत्नी से बहुत नफरत करता हूं. मेरी चंद्रशेखर की मां से भी बात हुई लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा.
रोहिणी ने आगे कहा कि उसने तलाक के लिए वादा किया था. ये भी कहा था कि इसके लिए वकील से बात कर ली है. पत्नी को इस बारे में बता दिया है कि अब तुम्हारे साथ नहीं रह पाऊंगा. रोहिणी से ही शादी करूंगा. फिर एक दिन कहने लगा कि पत्नी ब्लैकमेल कर रही है, छोड़ने पर सारे राज बात देगी. कह रही है कि शब्बीरपुर कांड का राज बता दूंगी.
ये भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर में मिले 8 संदिग्ध बांग्लादेशी, वापस भेजने की तैयारी! पुलिस कर रही वेरिफिकेशन
रिश्ता खत्म करने की बात की
रोहिणी घावरी ने बताया कि चंद्रशेखर सांसद बनने के बाद सितंबर 2024 में ऑस्ट्रिया आया. यहां उसने मुझे बुलाया और रिश्ता खत्म करने की बात कहने लगा. उसने कहा कि मुझे समाज के लिए काम करना है. मारी जातियां अलग हैं. तुम वाल्मीकि हो और मैं जाटव हूं. अब ये रिश्ता यहीं खत्म करना होगा.
उन्होंने बोला कि मैंने सवाल किया कि आपने तो कहा था कि एक बार सांसद बन जाऊंगा तो फिर हमारे रिश्ते पर कोई उंगली नहीं उठाएगा. हमारी शादी से दोनों कम्युनिटी के बीच यूनिटी बनेगी. हम मिलकर काम करेंगे. हमारी जोड़ी कांशीराम-मायावती जैसी है. अब सांसद बनकर आपकी राय बदल गई. उन्होंने कहा कि तब तक मुझे समझा आया कि चंद्रशेखर ने मुझे टूल की तरह इस्तेमाल किया.
