Vistaar NEWS

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किया ‘परिक्रमा कृपा सार’ पुस्तक का विमोचन, बोले- ‘दुनिया लॉजिक से नहीं, धर्म से चलती है…’

mohan_bhagwat

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किया पुस्तक विमोचन

Indore News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत 14 सितंबर को इंदौर दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने MP के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा लिखित पुस्तक ‘परिक्रमा कृपा सार’ का विमोचन किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया लॉजिक से नहीं, धर्म से चलती है. ध्यान, कर्म और भक्ति की त्रिवेणी पर श्रद्धा रखकर आज भी अपना देश चलता है. इंग्लैंड बंटने की स्थिति में आ रहा है, हम नहीं बटेंगे. हम आगे बढ़ेंगे. कभी बंट गए थे वो भी मिला लेंगे आगे.

‘परिक्रमा कृपा सार’ पुस्तक का विमोचन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने ‘परिक्रमा कृपा सार’ पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत ने कहा- ‘मैं और बाकी में अंतर समझना पड़ेगा. मैं और मेरा वो और उसका, इससे झगड़ा होना अनिवार्य है इसलिए दुनिया में संघर्ष चलते हैं. मैं और मेरा, ये एक स्तर तक ही चलता है.’

‘दुनिया लॉजिक से नहीं, धर्म से चलती है…’

उन्होंने आगे कहा- ‘2 हजार सालों में कई विकृत प्रवाह चलने लगे हैं. मनुष्य भौतिक दृष्टि से उन्नत हुआ है, लेकिन परिवार टूटने लगे हैं. अब लोगों में अपनापन नहीं है. हमारे यहां नदियों को मैया कहा जाता है, ये भाव हम सभी में है. दुनिया लॉजिक से नहीं, धर्म से चलती है. ध्यान, कर्म और भक्ति की त्रिवेणी पर श्रद्धा रखकर आज भी अपना देश चलता है. इंग्लैंड बंटने की स्थिति में आ रहा है. हम नहीं बटेंगे. हम आगे बढ़ेंगे. कभी बंट गए थे वो भी मिला लेंगे आगे.’

ये भी पढ़ें- भारत के 10 सबसे अमीर राज्यों में MP की कौन-सी है रैंक, देखें लिस्ट

‘नर्मदा परिक्रमा’ पर आधारित है पुस्तक

MP के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा लिखी गई किताब ‘परिक्रमा कृपा सार’ नर्मदा नदी परिक्रमा पर आधारित है. कैबिनेट मंत्री ने साल 1994 और 2005 में दो बार नर्मदा नदी की परिक्रमा की थी. नर्मदा परिक्रमा से मिले अनुभव पर ये पुस्तक आधारित है, जो उनके 30 साल के अनुभव पर आधारित है.

Exit mobile version